Force Gurkha 5 डोर का टीजर जारी, बहुत जल्द भारत में लॉन्च होगी ये धाकड़ SUV

Force Gurkha 5 Door Teaser: फोर्स मोटर्स बहुत जल्द भारत में नई 5 दरवाजों वाली गुरखा एसयूवी लॉन्च करने वाली है जिसका टीजर कंपनी ने जारी कर दिया है। इसके साथ ही ये भी साफ हो गया है कि आने वाले कुछ ही महीनों में इसकी बिक्री शुरू हो जाएगी।

Force Gurkha 5 Door TeaserForce Gurkha 5 Door TeaserForce Gurkha 5 Door Teaser

पहाड़ो फोर् गुरख 5-डोर बहु जोरदा प्रदर्श लि सटी विकल्

मुख्य बातें
  • फोर्स गुरखा 5 डोर का टीजर जारी
  • 2024 के मध्य में की जाएगी लॉन्च
  • थार और जिम्नी से होगा मुकाबला

Force Gurkha 5 Door Teaser: फोर्स बहुत जल्द भारत में नई 5 दरवाजों वाली गुरखा एसयूवी लॉन्च करने वाली है जिसकी टेस्टिंग देश में लगातार जारी है। अब कंपनी ने इस धाकड़ एसयूवी का टीजर जारी कर दिया है और 2024 के मध्य में कहीं इसे लॉन्च किया जाता लगभग तय है। कुछ समय पहले ही नई गुरखा 5-डोर को हाई एल्टिट्यूड टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है जो लॉन्च के लिए तैयार नजर आ रही है। पहाड़ों पर फोर्ड गुरखा 5-डोर बहुत जोरदार प्रदर्शन के लिए सटीक विकल्प भी है। यहां अब तक उपलब्ध नई गुरखा की पूरी जानकारी हम आपको बता रहे हैं।

एसयूवी में क्या नया, क्या पुराना

पांच दरवाजों वाली नई फोर्स गुरखा दिखने में इसके 3-डोर मॉडल जैसी ही है, चाहे अगला हिस्सा हो, हेडलाइट हो, स्नॉर्कल हो, बंपर्स हों या फिर टेललाइट्स हों, सब मौजूदा गुरखा जैसा ही है। इस दमदार ऑफ रोडर में अब 3 की जगह पांच दरवाजे दिए जाएंगे और इसके साथ नई डिजाइन के अलॉय व्हील्स मिले हैं जो ऑल टेरेन टायर्स से लैस हैं। गुरखा की लंबाई बढ़ने के बाद स्वाभाविक रूप से इसका व्हीलबेस बढ़ा है जिससे बीच की कतार वाले यात्रियों के लिए पर्याप्त जगह बन गई है।

End Of Feed