होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

जिम्नी-थार की हवा टाइट करने आ रही नई फोर्स गुरखा 5-डोर, जल्द होगी लॉन्च

Force बहुत जल्द भारतीय मार्केट में नई Gurkha 5-Door लॉन्च करने वाली है जिसका मुकाबला नई मारुति सुजुकी जिम्नी और आगामी महिंद्रा थार 5-डोर से होने वाला है। नई गुरखा को लंबे व्हीलबेस के साथ पेश किया जाएगा।

New Force Gurkha 5 Door Set To LaunchNew Force Gurkha 5 Door Set To LaunchNew Force Gurkha 5 Door Set To Launch

हाल में नई गुरखा 5-डोर को स्पॉट किया गया है जो लॉन्च के लिए तैयार नजररही है

मुख्य बातें
  • जल्द लॉन्च होगी नई 5-डारे गुरखा
  • जिम्नी और थार से होगा मुकाबला
  • लंबे व्हीलबेस के साथ आएगी SUV

Force Gurkha 5-Door: भारतीय मार्केट में मारुति सुजुकी ने 5 दरवाजों वाली जिम्नी ऑफरोड एसयूवी लॉन्च कर दी है जिसकी टक्कर में महिंद्रा जल्द ही थार 5-डोर लॉन्च करने वाली है। लेकिन यहां हम आपको इन दोनों की टेंशन बढ़ाने वाले एक और खिलाड़ी के बारे में बता रहे हैं जिसका नाम फोर्स गुरखा है। फोर्स बहुत जल्द भारत में नई 5 दरवाजों वाली गुरखा एसयूवी लॉन्च करने वाली है जिसकी टेस्टिंग देश में लगातार जारी है। हाल में नई गुरखा 5-डोर को स्पॉट किया गया है जो लॉन्च के लिए तैयार नजर आ रही है। यहां अब तक उपलब्ध नई गुरखा की पूरी जानकारी हम आपको बता रहे हैं।

एसयूवी में क्या नया, क्या पुराना

पांच दरवाजों वाली नई फोर्स गुरखा दिखने में इसके 3-डोर मॉडल जैसी ही है, चाहे अगला हिस्सा हो, हेडलाइट हो, स्नॉर्कल हो, बंपर्स हों या फिर टेललाइट्स हों. सब मौजूदा गुरखा जैसा ही है। इस दमदार ऑफ रोडर में अब 3 की जगह पांच दरवाजे दिए जाएंगे और इसके साथ नई डिजाइन के अलॉय व्हील्स मिले हैं जो ऑल टेरेन टायर्स से लैस हैं। गुरखा की लंबाई बढ़ने के बाद स्वाभाविक रूप से इसका व्हीलबेस बढ़ा है जिससे बीच की कतार वाले यात्रियों के लिए पर्याप्त जगह बन गई है।

End Of Feed
लेटेस्ट न्यूज