भारत में वापसी करने वाली है Ford, लेकिन ग्राहकों के लिए नहीं कोई खुशी की बात

Ford Comeback In India Confirmed: फोर्ड ने भारतीय मार्केट में वापसी करने की पुष्टि कर दी है। इस कंपनी ने करीब 3 साल पहले भारत में काम बंद कर दिया है। अब फोर्ड ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री से वार्तालाप के बाद राज्य सरकार को लेटर ऑफ इंटेंट भेजा है। हालांकि देश में फिलहाल कंपनी वाहन नहीं बेचेगी।

कंपनी ने फिलहाल सिर्फ निर्यात के उद्देश्य से उत्पादन प्लांट खोलने वाली है

मुख्य बातें
  • फोर्ड की भारत में वापसी की पुष्टि
  • फिलहाल सिर्फ निर्यात करेगी फोर्ड
  • भारत में वाहन बेचने का प्लान नहीं

Ford Comeback In India Confirmed: फोर्ड मोटर कंपनी ने तमिलनाडु में प्रोडक्शन प्लांट खोलने की घोषणा के साथ भारतीय मार्केट में अपनी वापसी की पुष्टि कर दी है। इस कंपनी ने करीब 3 साल पहले भारत में काम बंद कर दिया है। हालांकि अब फोर्ड ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री से वार्तालाप के बाद राज्य सरकार को लेटर ऑफ इंटेंट भेजा है। बता दें कि कंपनी ने फिलहाल सिर्फ निर्यात के उद्देश्य से उत्पादन प्लांट खोलने वाली है। यानी इस खबर से भारतीय ग्राहकों को कोई खुशखबरी नहीं मिली है। फोर्ड ने 2021 में घरेलू उत्पादन रोक कर दिया था, इसके बाद 2022 में कंपनी ने भारत से गाड़ियों का निर्यात भी बंद कर दिया था।

क्या बोले फोर्ड के अधिकारी

फोर्ड इंटरनेशनल मार्केट ग्रुप के प्रेसिडेंट काय हार्ट ने कहा, चेन्नई में प्लांट के विकल्प ढूंढने के लिए तमिलनाडु सरकार से मिले सपोर्ट को लेकर हम बहुत खुश हैं। ये कदम भारत के लिए हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है जहां नए विदेशी बाजारों तक हमारे उत्पादन की काबीलियत तमिलनाडु से पहुंचाना लक्ष्य रखा गया है। फिलहाल तमिलनाडु में मौजूद फोर्ड के ग्लोबल बिजनेस ऑपरेशंस में 12,000 कर्मचारी कार्यरत हैं। आने वाले 2 से 3 साल में यहां 2,500 से 3,000 नए रोजगार पैदा होने का अनुमान है।

End Of Feed