Ford India: फोर्ड इंडिया की अगले साल होगी वापसी, Endeavour नाम से पेटेंट के लिए किया अप्लाई
Ford India come back in 2025 : साल 2025 में कंपनी अपनी कार इंडिया में फिर से बिक्री करेगी। हाल ही में कंपनी के चेन्नई प्लांट में ऑफिसरों के हलचल देखी गई है। साल 2021 में कोविड महामारी के बाद कंपनी ने घाटे के चलते इंडिया में अपने प्लांट बंद किए थे।
Ford India come back in 2025 : अमेरिका कार निर्माता कंपनी फोर्ड इंडिया में फिर अपनी वापसी कर सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो Ford India ने Endeavour के नाम से पेटेंट के लिए अप्लाई किया है। साल 2025 में कंपनी अपनी कार इंडिया में फिर से बिक्री करेगी। हाल ही में कंपनी के चेन्नई प्लांट में ऑफिसरों के हलचल देखी गई है। साल 2021 में कोविड महामारी के बाद कंपनी ने घाटे के चलते इंडिया में अपने प्लांट बंद किए थे। बता दें कि कंपनी ने इस बारे में ऑफिशियल जानकारी शेयर नहीं की है।
Ford Everest SUV के नाम से बेची जाती है
संबंधित खबरें
कंपनी जिस कार डिजाइन Endeavour के नाम का पेटेंट अप्लाई किया है, वह फिलहाल थाईलैंड की मार्केट में Ford Everest SUV के नाम से बिकती है। नई Endeavour साल 2025 तक भारत में मिलेगी, जिसे चेन्नई प्लांट में असेंबल किया जा सकता है और बाहर से आयात भी किया जा सकता है। इसमें 6 स्पीड और 10 स्पीड ट्रांसमिशन मिलेगा। कार में 360 डिग्री कैमरा मिलेगा। यह कार एक या दो नहीं कुल 9 एयरबैग के साथ आएगी।
इंजन और सेफ्टी फीचर्स
ऑटोकार की वेबसाइट के मुताबिक Ford Endeavour में 2.0 लीटर का डीजल इंजन मिलेगा। इस एसयूवी कार में 3 लीटर इंजन और टर्बो इंजन का भी ऑप्शन होगा। सभी एडवांस सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे। इस साल के अंत तक इसके नाम का आधिकारिक खुलासा किया जा सकता है। कार में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह मई 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजा...और देखें
नई जनरेशन Honda Amaze को मिलेगा ADAS, सेफ्टी में जोरदार होगी पैसा वसूल सेडान
महिंद्रा की नई इलेक्ट्रिक SUV मचाएगी धमाल, 26 नवंबर को भारत में की जाएगी लॉन्च
दमदार है Royal Enfield की ये नई मोटरसाइकिल, मिलेगा 650 CC का इंजन
Honda Activa इलेक्ट्रिक का पहला टीजर जारी, मिलेगा एलईडी हेडलैंप बहुत बहुत कुछ
इन रंगों में चुन सकते हैं नई जनरेशन Dzire, वेरिएंट्स के बारे में भी जान लीजिए
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited