Ford Ranger: टोयोटा हिलक्स का मुकाबला करने आ रहा है फोर्ड का पिकअप ट्रक, धाकड़ लुक्स और दमदार फीचर्स

अमेरिकी कार निर्माता कंपनी फोर्ड, भारत में वापस आने की तैयारी में जुटी हुई है। एक तरफ लोग टोयोटा फॉर्च्यूनर बनाम नई फोर्ड एंडेवर को लेकर काफी उत्सुक नजर आ रहे हैं। दूसरी तरफ टोयोटा हिलक्स के मुकाबले के लिए फोर्ड अपने पिक-अप ट्रक रेंजर की नई जनरेशन को भी भारतीय मार्केट में पेश कर सकती है। आइये जानते हैं टोयोटा की इस पेशकश में आपको क्या खास फीचर्स मिल सकते हैं?

Toyota Hilux And Ford Ranger

टोयोटा हिलक्स का मुकाबला करने के फोर्ड लाई रेंजर

Ford Ranger New Generation: अमेरिकी कार निर्माता कंपनी फोर्ड भारत में वापसी की तैयारी कर रही है। कुछ समय पहले ही चेन्नई में कंपनी का एक कन्साइनमेंट दिखा और नई जनरेशन फोर्ड एंडेवर भी देखने को मिली। इसके बाद से ही लोग टोयोटा फॉर्च्यूनर बनाम नई फोर्ड एंडेवर को लेकर काफी उत्सुक नजर आ रहे हैं। जहां एक तरफ फोर्ड टोयोटा की पसंदीदा SUV को टक्कर देने जा रही है, वहीं दूसरी तरफ टोयोटा के पिक-अप ट्रक हिलक्स को भी चुनौती मिलने वाली है। टोयोटा हिलक्स का मुकाबला करने के लिए फोर्ड भारत में अपने पॉपुलर पिक-अप ट्रक फोर्ड रेंजर की नई जनरेशन को भी पेश कर सकती है। चेन्नई में फोर्ड एंडेवर के साथ ही फोर्ड रेंजर को भी स्पॉट किया गया था। आइये जानते हैं फोर्ड रेंजर के दमदार फीचर्स के बारे में सबकुछ।

इतना दमदार है इंजनफोर्ड रेंजर आमतौर पर 4 तरीके के इंजन ऑप्शंस के साथ आता है। बेस वैरिएंट में आपको 2 लीटर का सिंगल टर्बो डीजल इंजन मिलता है जो 170 PS की ताकत जनरेट करता है और यह वैरिएंट 4X2 के साथ आता है। इसके अलावा रेंजर 2 लीटर के बाय-टर्बो डीजल इंजन के साथ आती है जो 210 PS की ताकत जनरेट कर सकता है। यह इंजन 4X2 के साथ-साथ 4X4 के साथ भी आता है। फोर्ड रेंजर में 3 लीटर के V6 टर्बो इंजन का ऑप्शन भी मिलता है और यह इंजन 250PS की ताकत जनरेट करता है। साथ ही रेंजर 3 लीटर के V6 ट्विन टर्बो इकोबूस्ट इंजन के साथ आता है जो 4 व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ आता है।

यह भी पढ़ें: अब पेट्रोल पंप पर भी चेक होगी आपकी नंबर प्लेट, पकड़े गए तो चालान कटेगा

डिजाईन और अन्य फीचर्सफोर्ड रेंजर में आपको हेडलाइट, टेललाइट और यहां तक की इंडिकेटर भी LED मिलते हैं। रेंजर में 12 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 12 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी देखने को मिलता है। फोर्ड रेंजर सामने से देखने पर बहुत हद तक फोर्ड एंडेवर जैसी दिखती है। इसके अलावा फोर्ड रेंजर में ADAS, एप्पल कारप्ले, 360 डिग्री कैमरा, पावर्ड टेलगेट जैसे अन्य फीचर्स भी मिलते हैं। भारत में यह कार टोयोटा हिलक्स के साथ-साथ इसुजू D-मैक्स से भी मुकाबला करेगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Pawan Mishra author

पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited