Ford ने ट्रेडमार्क कराया टेरिटरी नाम, भारत में करेगी हैरियर-XUV700 से करेगी मुकाबला
Ford Trademarked Territory Name In India: फोर्ड इंडिया बहुत जल्द वापसी करने वाली है और कंपनी भारतीय मार्केट में कई नई गाड़ियां लॉन्च करेगी। कंपनी ने टेरिटरी एसयूवी के लिए नाम ट्रेडमार्क कराया है जो विदेशी मार्केट में इक्वेटर नाम से बेची जाती है। इसका मुकाबला टाटा हैरियर, महिंद्रा एक्सयूवी700 और एमजी हैक्टर जैसी गाड़ियों से होने वाला है।
भारत में इसका मुकाबला टाटा हैरियर, महिंद्रा एक्सयूवी700 और एमजी हैक्टर जैसी गाड़ियों से होने वाला है।
- फोर्ड ने भारत में कराया नया ट्रेडमार्क
- फोर्ड टेरिटरी नाम से आ रही एसयूवी
- देश में जल्द वापसी करेगी फोर्ड इंडिया
Ford Trademarked Territory Name In India: टोयोटा की भारत में दोबारा एंट्री तय हो गई है और कंपनी कई नई कारों के साथ देश में वापसी करेगी। नई जनरेशन एंडेवर, मस्टैंड माक ई और कई कारों में एक बिल्कुल नई कार का नाम हाल में ट्रेडमार्क कराया गया है। फोर्ड इंडिया ने टेरिटरी एसयूवी के लिए नाम ट्रेडमार्क कराया है जो विदेशी मार्केट में इक्वेटर नाम से बेची जाती है। भारत में इसका मुकाबला टाटा हैरियर, महिंद्रा एक्सयूवी700 और एमजी हैक्टर जैसी गाड़ियों से होने वाला है। इसके साथ शानदार स्टाइल और डिजाइन दिया गया है जो दिखने में काफी आकर्षक है। कंपनी यहां हाइटेक फीचर्स देगी जिससे यूथ को टार्गेट किया जा सकेगा।
तगड़ी दिखती है नई फोर्ड टेरिटरी
फोर्ड की नई टेरिटरी एसयूवी दिखने में बहुत जोरदार है और इसके अगले हिस्से में बड़े साइज की ग्रिल, कई हिस्सों में बंटा एलईडी हेडलैंप सेटअप, आकर्षक व्हील्स, शानदार रूपरेखा, एलईडी टेललैंप्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं। केबिन की बात करें तो एसयूवी के साथ डैशबोर्ड पर ट्विन डिस्प्ले मिले हैं। इनमें 12.3-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम और 12-इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पैनोरमिक सनरूफ, बंपर बूट स्पेस, 6 एयरबैग्स, एडीएएस और कनेक्टेड तकनीक दी गई है।
ये भी पढ़ें : 2024 फोर्स गुरखा 5 डोर का नया टीजर जारी, कंपनी ने दिखाई केबिन की झलक
कितनी दमदार होगी नई एसयूवी
फोर्ड इंडिया की बिल्कुल नई टेरिटरी एसयूवी ताकत के मामले में जोरदार परफॉर्मेंस देगी। कंपनी इसके साथ 170 पीएस ताकत जनरेट करने वाला 1.5-लीटर इंजन और 190 पीएस ताकत वाला 1.8-लीटर ईकोबूस्ट इंजन देने वाली है। ये 4 सिलेंडी इंजन होंगे जिसके साथ मैनुअल और 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स के विकल्प मिलने वाले हैं। बताने की जरूरत नहीं कि भारतीय मार्केट में मिड साइज एसयूवी सेगमेंट कितना फल-फूल रहा है, ऐसे में फुल साइज एसयूवी के साथ कंपनी मिड साइज एसयूवी भी लॉन्च करेगी। इसकी अनुमानित कीमत करीब 25 लाख रुपये है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें
शानदार लुक के साथ भारत में लॉन्च हुई 2025 Toyota Camry, जानें कितनी हाइटेक है कार
KTM 390 Adventure की बुकिंग डीलरशिप लेवल पर शुरू, जानें कब लॉन्च होगी
2025 Toyota Camry का इंटीरियर आया सामने, आज लॉन्च होने वाली है ये महंगी सेडान
Kia Syros का नया टीजर जारी, इंटीरियर के झलक और पैनोरमिक सनरूफ की पुष्टि
2025 Honda Amaze के साथ अब मिलेगा CNG किट, लेकिन फैक्ट्री फिटेड नहीं होगा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited