जेब में मोटी रकम तब भी नहीं खरीद पाएंगे मारुति, महिंद्रा की ये कारें; जानें क्या है वजह

Cars To Discontinue: प्रदूषण को कम करने को लेकर आज से कई कारें बंद हो रही हैं। इसमें मारुति सुजुकी ऑल्टो 800, टाटा अल्ट्रोज (डीजल), रेनो क्विड 800 (Kwid 800) और निसान किक्स (Kicks) शामिल हैं।

बीएस 6 फेज 2 के तहत ये कारें 1 अप्रैल 2023 से बंद हो रही हैं।

Cars To Discontinue: देश में 1 अप्रैल से बीएस-6 एमिशन नॉर्म का दूसरा चरण (BS-6 Phase2) लागू हो गया है। यह वाहनों से होने वाले प्रदूषण को कम करने के लिए लागू किया गया है। इसी नियम को फॉलों करते हुए कार को बेचना अनिवार्य है। वहीं जिन्हें इसके मुताबिक अपडेट नहीं किया जाएगा वो गाड़ियां बंद कर दी जाएंगी। ऐसे में मारुति सुजुकी, महिंद्रा, हुंडई और होंडा समेत कई ऑटोमोबाइल कंपनियां पुराने कार मॉडल्स की बिक्री बंद कर रही हैं। ऐसे में चलिए उन कारों की लिस्ट पर नजर डालते हैं जो आज से बंद होने वाली हैं।

संबंधित खबरें

मारुति, टाटा और रेनो मॉडल्स

संबंधित खबरें

मारुति सुजुकी अपनी ऑल्टो 800 की बिक्री बंद कर दी है, वहीं टाटा मोटर्स ने अल्ट्रोज (डीजल) की बिक्री तो रेनो ने अपनी सबसे सस्ती क्विड 800 (Kwid 800) और निसान की किक्स (Kicks) भी बंद कर दी है।

संबंधित खबरें
End Of Feed