होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Maruti Suzuki: बलेनो से डिजायर तक सस्ती हो गईं मारुती की कारें, कंपनी ने कीमत में की कटौती

मारुती सुजुकी देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है। कंपनी की कुछ कारें तो ऐसी हैं जो कई सालों से भारत के कई परिवारों की फेवरेट बनी हुई हैं। अब हाल ही में मारुती सुजुकी ने अपनी कारों की कीमतों में कटौती की घोषणा की है। इस घोषणा के बाद कंपनी की डिजायर, वैगन आर, स्विफ्ट, फ्रॉन्क्स, बलेनो, और इग्निस जैसी कारें पहले से कम कीमत पर खरीदी जा सकती हैं।

Maruti Suzuki CarsMaruti Suzuki CarsMaruti Suzuki Cars

बलेनो से डिजायर तक सस्ती हो गईं मारुती की कारें, कंपनी ने कीमत में की कटौती

Maruti Suzuki Cars: मारुती सुजुकी देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है। कंपनी की कुछ कारों को सालों साल से भारत में काफी पसंद किया जाता है। मिडिल क्लास के ज्यादातर लोगों की पहली कार मारुती सुजुकी कि कोई गाड़ी ही होती है। अगर आप भी मारुती सुजुकी की कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे थे तो यह खबर आपके लिए बहुत काम की है। आपको बता दें कि हाल ही में कंपनी ने अपनी कारों की कीमत में कटौती की घोषणा की है। मारुती सुजुकी ने अपनी कारों के AMT वेरिएंट्स की कीमत में कटौती की घोषणा की है। मारुती सुजुकी की किसी भी कार के AMT वेरिएंट को खरीदने के लिए अब आपको पहले के मुकाबले 5000 रुपये कम देने होंगे।

मारुती की ऑटोमैटिक कारें

मारुती सुजुकी के पोर्टफोलियो में आल्टो K10, एस्प्रेसो, सिलेरिओ, वैगन आर, स्विफ्ट, डिजायर, बलेनो और इग्निस जैसी AMT कारें मौजूद हैं। 1 जून 2024 से आप मारुती सुजुकी की इन कारों के AMT वेरिएंट को कम कीमत पर खरीद पाएंगे।

End Of Feed