कार की रिपेयरिंग हो या इंटीरियर का हो काम, दिल्ली की इन मार्केटों का देश भर में है नाम

कार की रिपेयरिंग और इंटीरियर का काम करवाना हो तो हम सभी भरोसेमंद मार्केट तलाशते हैं। आज हम आपको दिल्ली की ऐसी मार्केटों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां कार की रिपेयरिंग से लेकर इंटीरियर तक का काम करवाया जा सकता है और साथ ही कार की एक्सेसरीज भी लगवाई जा सकती हैं।

Car Repair Markets

कार की रिपेयरिंग हो या इंटीरियर का हो काम, दिल्ली की इन मार्केटों का देश भर में है नाम

Car Repair Market: कार खरीदना अपने आप में एक काफी बड़ी इन्वेस्टमेंट है। कार को खरीदने के बाद उसमें एक्सेसरी लगवानी पड़ती है। इतना ही नहीं, कार की सही से देखभाल भी करनी पड़ती है और समय-समय पर कार रिपेयरिंग और सर्विसिंग की भी जरूरत पड़ती है। कार सर्विसिंग और रिपेयरिंग के लिए ज्यादातर लोग कंपनी के सर्विस सेंटर पर ही निर्भर होते हैं। लेकिन कुछ लोग कार के सभी कामों के लिए भरोसेमंद मार्केट तलाश रहे होते हैं। आज हम आपको दिल्ली में मौजूद ऐसी मार्केटों के बारे में बताने जा रहे हैं जो अपनी कार रिपेयरिंग, एक्सेसरीज और कार पार्ट्स के लिए देश भर में मशहूर हैं।

करोल बाग: कार मॉडिफाई करवानी हो, एक्सेसरी लगवानी हो, रिपेयरिंग करवानी हो या फिर कार का साउंड सिस्टम ही अपग्रेड क्यों न करवाना हो, ये सभी काम आप करोल बाग कार मार्केट में करवा सकते हैं। करोल बाग कार मार्केट को मुख्य रूप से कार एक्सेसरीज और कार मोडिफिकेशन के लिए जाना जाता है।

यह भी पढ़ें: Mutual Fund Vs RD: क्या है इन्वेस्टमेंट का बेहतर ऑप्शन

मायापुरी कार मार्केट: अगर आपको कार के किसी पुराने मॉडल या फिर नए मॉडल का कोई पार्ट चाहिए हो तो वह मायापुरी में आपको जरूर मिल जाएगा। कार के बॉडी-पार्ट्स से लेकर कार के टायर और यहां तक की इंजन के पिस्टन और अन्य पुर्जे भी आपको इस मार्केट में मिल जाएंगे। इस कार मार्केट को प्रमुख रूप से कार की रिपेयरिंग और पुर्जों के लिए ही जाना जाता है।

लॉरेंस रोड: गर्मियों की शुरुआत हो चुकी है। ऐसे में अगर आपकी कार का AC खराब हो जाए, कंप्रेसर में कोई दिक्कत आ जाए या फिर कार की नॉर्मल सर्विस ही क्यों न करवानी हो, लॉरेंस रोड पर आप ये सबकुछ करवा सकते हैं। लॉरेंस रोड, वजीरपुर इंडस्ट्रियल एरिया के करीब है और यहां पहुंचने के लिए आपको गूगल मैप की मदद लेनी पड़ेगी।

चांदनी चौक: मार्केटों की बात हो और चांदनी चौक पीछे रह जाए, ये कैसे हो सकता है? कार की हेडलाइट या टेललाइट खरीदनी हो तो आपको चांदनी चौक का रुख करना चाहिए। चांदनी चौक कार मार्केट को प्रमुख रूप से कार की टेललाइट, हेडलाइट और विंडशील्ड जैसे पुर्जों के लिए जाना जाता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Pawan Mishra author

पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited