IEC 2024: ‘हवा में चलने वाली बस से फैक्ट्री में बनने वाले रोड तक’, नितिन गडकरी ने दिखाया फ्यूचर वाला इंडिया

India Economic Conclave 2024: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने IEC 2024 में शिरकत की। गडकरी ने इस मौके पर फ्लेक्स फ्यूल से लेकर इलेक्ट्रिक कारों, पराली से होने वाले प्रदूषण और भारत में पब्लिक ट्रांसपोर्ट के भविष्य को लेकर बात की। गडकरी ने बताया कि पानीपत में प्रोजेक्ट शुरू किया गया है जिसके तहत पराली से 1 लाख लीटर एथेनॉल, 150 टन बायो बिटामिन और 88,000 टन एविएशन फ्यूल बनाया जाएगा।

‘हवा में चलने वाली बस से फैक्ट्री में बनने वाले रोड तक’

India Economic Conclave 2024: देश की राजधानी दिल्ली में टाइम्स नेटवर्क (Times Network) द्वारा ‘इंडिया इकॉनोमिक कॉन्क्लेव 2024 (IEC 2024)’ के 10वें एडिशन का आयोजन किया गया है। आज कार्यक्रम के दूसरे दिन, केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने IEC 2024 में शिरकत की। गडकरी ने इस मौके पर फ्लेक्स फ्यूल से लेकर इलेक्ट्रिक कारों, पराली से होने वाले प्रदूषण और भारत में पब्लिक ट्रांसपोर्ट के भविष्य को लेकर बात की।

प्रदूषण से बचाएगी पराली

नितिन गडकरी ने प्रदूषण के मुद्दे पर भी बात की। उन्होंने कहा कि देश के कुल प्रदूषण में 40% हिस्सेदारी ट्रांसपोर्ट विभाग, यानी उनके मंत्रालय की है। साथ ही उन्होंने सरकार द्वारा प्रदूषण कम करने के लिए उठाए जा रहे प्रोजेक्ट्स की जानकारी भी दी। गडकरी ने बतया कि हर साल लगभग 200 लाख टन पराली का उत्पादन होता है। पानीपत में प्रोजेक्ट शुरू किया गया है जिसके तहत पराली से 1 लाख लीटर एथेनॉल, 150 टन बायो बिटामिन और 88,000 टन एविएशन फ्यूल बनाया जाएगा। पराली से बायो-CNG बनाने पर भी काम हो रहा है। इन सभी प्रोजेक्ट्स के लिए कुल 60 लाख टन पराली का इस्तेमाल किया जाएगा। साथ ही गडकरी ने बताया कि 40 प्रोजेक्ट पूरे हो चुके हैं जबकि 400 प्रोजेक्ट्स पर काम चल रहा है।

End Of Feed