G20 समिट में आ रहे VVIP मेहमानों के लिए सरकार खरीद रही बुलेटप्रूफ कारें, जानें बजट

भारत की राजधानी दिल्ली में 8-10 सितंबर को आयोजित G20 Summit में कई वीवीआईपी मेहमान आने वाले हैं। सरकार इनके लिए कई बुलेटप्रूफ कारें खरीद रही है जिनका बजट करीब 400 करोड़ रुपये बताया जा रहा है।

सुर िहा से मरिीज, ऑड और ीएडब््य बख्बंद ीद जा रही हैं

मुख्य बातें
  • G20 में आ रहे कई वीवीआईपी मेहमान
  • सरकार खरीद रही कई बुलेटप्रूफ कारें
  • 8 से 10 सितंबर को होगा ये आयोजन
G20 Summit Bulletproof Cars: जी20 समिट 2023 देश की राजधानी दिल्ली में आयोजित होने वाली है और जो बाइडन से लेकर ची जिनपिंग जैसे दुनिया के बड़े नेता इसमें हिस्सा लेंगे। 8 से 10 सितंबर के बीच इस समिट में शिरकत करने वाले इन वीवीआईपी मेहमानों की आवभगत में सरकार जुट गई है। रिपोर्ट्स में सामने आया है कि केंद्र सरकार तीन दिवसीय इस अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रम के लिए कई बख्तरबंद कारें खरीद रही है, हालांकि अब तक ये जानकारी नहीं मिली है कि कितनी बुलेटप्रूफ कारें खरीदी जाएंगी। सुरक्षा के लिहाज से मर्सिडीज, ऑडी और बीएमडब्ल्यू की बख्तरबंद कारें खरीदी जा रही हैं।
संबंधित खबरें

12 करोड़ की मर्सिडीज S600 पुलमैन गार्ड

संबंधित खबरें
केंद्र सरकार मर्सिडीज-बेंज एस600 पुलमैन गार्ड कार खरीद रही है जिसके साथ वीआर9 लेवल की सेफ्टी मिलती है। पीएम मोदी भी इसी कार का इस्तेमाल करते हैं। इस कार पर ग्रेनेड, राइफल या लैंड माइन किसी भी हमले का कोई असर नहीं होता और अंदर बैठे यात्री सुरक्षित बच निकलते हैं। भारतीय मार्केट में इस कार की कीमत करीब 12 करोड़ रुपये है। बताया जा रहा है कि इन बख्तरबंद कारों पर सरकार करीब 400 करोड़ रुपये खर्च करने वाली है।
संबंधित खबरें
End Of Feed