Mahindra ने मिलाया Gaana से हाथ, नई BE 6e और XEV 9e में अब आएगी झंकार
Mahindra And Gaana Joins Hand: कंपनी ने इन कार ऑडियो को शानदार बनाने के लिए गाना से हाथ मिलाया है। इस साझेदारी में महिंद्रा ईवी डॉल्बी अटमॉस टेक्नोलॉजी के साथ आएगी जिससे इस कार में मनोरंजन का लेवल बहुत अप हो जाता है। गाना के साथ यूजर्स को हाई क्वालिटी म्यूजिक इस आधुनिक ऑडियो सिस्टम से मिलता है।
गाना के साथ यूजर्स को हाई क्वालिटी म्यूजिक इस आधुनिक ऑडियो सिस्टम से मिलता है।
- महिंद्रा और गाना ने मिलाया हाथ
- बीई 6ई और एक्सईवी 9ई को मिला
- डॉल्बी अटमॉस तकनीक वाला साउंड
Mahindra And Gaana Joins Hand: महिंद्रा ने अपनी नई बीई 6ई और एक्सईवी 9ई इलेक्ट्रिक एसयूवी के ग्राहकों को एक और सहूलियत दी है। कंपनी ने इन कार ऑडियो को शानदार बनाने के लिए गाना से हाथ मिलाया है। इस साझेदारी में महिंद्रा ईवी डॉल्बी अटमॉस टेक्नोलॉजी के साथ आएगी जिससे इस कार में मनोरंजन का लेवल बहुत अप हो जाता है। गाना के साथ यूजर्स को हाई क्वालिटी म्यूजिक इस आधुनिक ऑडियो सिस्टम से मिलता है।
डॉल्बी अटमॉस का शानदार म्यूजिक
म्यूजिक हमेशा से हर सफर की जरूरत बना है जो यादगार यात्राओं का मूड सेट करता है। जैसी तकनीक इसके जुड़ती है, वैसी ही क्वालिटी का कॉन्टेंट हमें मिलता है। महिंद्रा के इन इलेक्ट्रिक वाहनों में गाना की मौजूदगी से यात्रियों को डॉल्बी अटमॉस का शानदार म्यूजिक मिलता है, इसमें क्रिस्टल क्लीयर साउंड सुनाई देता है। इस कटिंग ऐज तकनीक के साथ इन इलेक्ट्रिक एसयूवी का केबिन किसी म्यूजिक अरीना में बदल जाता है।
म्यूजिक की व्यापक लाइब्रेरी
गाड़ियों में मनोरंजन को लगातार मजेदार बनाए रखने का काम गाना करता है। भारत का सबसे बड़ा ऑडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म होने के नाते गाना भारतीय और ग्लोबल म्यूजिक की व्यापक लाइब्रेरी उपलब्ध कराता है। इसके अलावा रेडियो मिर्ची के एक्सक्लूसिव ऑडियो शो और टॉप क्रिएटर्स द्वारा बनाए गए पॉडकास्ट भी आपको इन दोनों कारों में सुनाई देंगे। गाना ऐप में प्लेलिस्ट इंपोर्ट, पार्टी मोड, गाना ढूंढने और स्क्रीन कास्ट करने जैसे फीचर्स दिए गए हैं जिससे इसका इस्तेमाल बहुत आसान हो जाता है। डॉल्बी अटमॉस के आने से गाना इंडस्ट्री लीडर बन गया है।
ईएनआईएल ने किया अधिग्रहित
सितंबर 2022 में गाना ने एक बड़ा कदम उठाया था जिसमें इस ऑडियो प्लेटफॉर्म को पूरी तरह सब्सक्रिप्शन बेस्ड बना दिया गया। ईएनआईएल द्वारा गाना को अधिग्रहित करने के बाद ये अब तक वीडियो ओटीटी के इस जमाने में लोगों को क्रिएटिव म्यूजिक सुनाता आ रहा है।
हमेशा कुछ नया लेकर आया
एंटरनेटनमेंट नेटवर्क इंडिया लिमिटेक के सीईओ यतीश महर्षि ने इस साझेदारी पर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा, "ऑडियो स्ट्रीमिंग स्पेस में गाना हमेशा कुछ नया लेकर आया है। महिंद्रा की इन हाइटेक इलेक्ट्रिक कारों के साथ डॉल्बी अटमॉस जोड़कर हमने इन कार एंटरटेनमेंट का नया स्टैंडर्ड सेट कर दिया है। इस साझेदारी में युवा ग्राहकों प्रीमियम क्वालिटी का साउंड देने पर ध्यान दिया गया है।"
इन कार एंटरटेनमेंट का फ्यूचर
नई महिंद्रा बीई 6ई और एक्सईवी 9ई को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर देखा जा सकता है। ये लग्जरी और मजबूती के साथ हाइटेक तकनीक का शानदार मिक्स है। गाना प्रीमियम ऑडियो भी महिंद्रा के लक्ष्य से बिल्कुल मेल खाता है जहां ड्राइव एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए पूरा प्रयास किया जाता है। इस साझेदारी से ऑटोमोटिव इनोवेशन में नया अध्याय जुड़ेगा, यहां तकनीक और प्रीमियम कॉन्टेंट दिखाते हैं कि किस तरह गाड़ियां और म्यूजिक साथ चलते हैं। महिंद्रा और गाना के साथ आ जाने से इन कार एंटरटेनमेंट का फ्यूचर अब आ चुका है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें
इंतजार हुआ खत्म, शानदार लुक और हाइटेक फीचर्स के साथ New Honda Amaze लॉन्च
Indigo को हुई नई Mahindra कार के नाम से जलन! कोर्ट तक पहुंच गया है ये मामला
Nexon EV को पछाड़ फिर बेस्ट सेलर बनी MG Windsor EV, फीचर्स से लोडेड केबिन
Skoda Kylaq Vs Mahindra XUV 3XO, जर्मन बनाम भारतीय, कौन किस पर भारी
Rolls Royce से कहीं कम नहीं दिख रही TATA की ये नई कार, नया Jaguar लोगो पेश
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited