Mahindra ने मिलाया Gaana से हाथ, नई BE 6e और XEV 9e में अब आएगी झंकार

Mahindra And Gaana Joins Hand: कंपनी ने इन कार ऑडियो को शानदार बनाने के लिए गाना से हाथ मिलाया है। इस साझेदारी में महिंद्रा ईवी डॉल्बी अटमॉस टेक्नोलॉजी के साथ आएगी जिससे इस कार में मनोरंजन का लेवल बहुत अप हो जाता है। गाना के साथ यूजर्स को हाई क्वालिटी म्यूजिक इस आधुनिक ऑडियो सिस्टम से मिलता है।

गाना के साथ यूजर्स को हाई क्वालिटी म्यूजिक इस आधुनिक ऑडियो सिस्टम से मिलता है

मुख्य बातें
  • महिंद्रा और गाना ने मिलाया हाथ
  • बीई 6ई और एक्सईवी 9ई को मिला
  • डॉल्बी अटमॉस तकनीक वाला साउंड

Mahindra And Gaana Joins Hand: महिंद्रा ने अपनी नई बीई 6ई और एक्सईवी 9ई इलेक्ट्रिक एसयूवी के ग्राहकों को एक और सहूलियत दी है। कंपनी ने इन कार ऑडियो को शानदार बनाने के लिए गाना से हाथ मिलाया है। इस साझेदारी में महिंद्रा ईवी डॉल्बी अटमॉस टेक्नोलॉजी के साथ आएगी जिससे इस कार में मनोरंजन का लेवल बहुत अप हो जाता है। गाना के साथ यूजर्स को हाई क्वालिटी म्यूजिक इस आधुनिक ऑडियो सिस्टम से मिलता है।

डॉल्बी अटमॉस का शानदार म्यूजिक

म्यूजिक हमेशा से हर सफर की जरूरत बना है जो यादगार यात्राओं का मूड सेट करता है। जैसी तकनीक इसके जुड़ती है, वैसी ही क्वालिटी का कॉन्टेंट हमें मिलता है। महिंद्रा के इन इलेक्ट्रिक वाहनों में गाना की मौजूदगी से यात्रियों को डॉल्बी अटमॉस का शानदार म्यूजिक मिलता है, इसमें क्रिस्टल क्लीयर साउंड सुनाई देता है। इस कटिंग ऐज तकनीक के साथ इन इलेक्ट्रिक एसयूवी का केबिन किसी म्यूजिक अरीना में बदल जाता है।

म्यूजिक की व्यापक लाइब्रेरी

गाड़ियों में मनोरंजन को लगातार मजेदार बनाए रखने का काम गाना करता है। भारत का सबसे बड़ा ऑडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म होने के नाते गाना भारतीय और ग्लोबल म्यूजिक की व्यापक लाइब्रेरी उपलब्ध कराता है। इसके अलावा रेडियो मिर्ची के एक्सक्लूसिव ऑडियो शो और टॉप क्रिएटर्स द्वारा बनाए गए पॉडकास्ट भी आपको इन दोनों कारों में सुनाई देंगे। गाना ऐप में प्लेलिस्ट इंपोर्ट, पार्टी मोड, गाना ढूंढने और स्क्रीन कास्ट करने जैसे फीचर्स दिए गए हैं जिससे इसका इस्तेमाल बहुत आसान हो जाता है। डॉल्बी अटमॉस के आने से गाना इंडस्ट्री लीडर बन गया है।

End Of Feed