80,000 से भी कम कीमत पर महंगे पेट्रोल को कहें नमस्ते, रेंज भी जोरदार
Gemopai ने भारत में नया Ryder Supermax Electric Scooter लॉन्च कर दिया है जिसकी कीमत 80 हजार रुपये से भी कम रखी गई है. इसे एक बार चार्ज करने पर 100 किमी तक चलाया जा सकता है और टॉप स्पीड 60 किमी/घंटा है.
ग्राहक 10 मार्च 2023 से 2,999 रुपये के साथ इसकी बुकिंग करा सकते हैं.
- जेमोपाइ रायडर सुपरमैक्स ई-स्कूटर लॉन्च
- सिंगल चार्ज में चलेगा 100 किमी तक
- एक्सशोरूम कीमत 80,000 रुपये से कम
Gemopai Ryder Supermax Electric Scooter Launched In India: ग्रेटर नोएडा आधारित दो-पहिया वाहन निर्माता जेमोपाइ ने रायडर सुपरमैक्स नाम का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने नए ई-स्कूटर को 79,999 रुपये शुरुआती एक्सशोरूम कीमत पर लॉन्च किया है जो फिलहाल इंट्रोडक्टरी है. दिलचस्पी रखने वाले ग्राहक 10 मार्च 2023 से कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट या अधिक्रत डीलरशिप के माध्यम से 2,999 रुपये के साथ इसकी बुकिंग करा सकते हैं.
सिंगल चार्ज में कितना चलेगा
नया जेमोपाई रायडर सुपरमैक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर 6 रंगों - जैजी निऑन, इलेक्ट्रिक ब्लू, ब्लेजिंग रेड, स्पार्कलिंग व्हाइट, ग्रेफाइट ग्रे और फ्लोरोसेंट येल्लो में उपलब्ध कराया गया है. इसके साथ बीएलडीसी हब मोटर लगी है जो 2.7 किलोवाट ताकत बनाती है. यहां 1.8 किलोवाट एआईएस-156 मानक वाला बैटरी पैक मिला है जिसकी मदद से सिंगल चार्ज में ई-स्कूटर 100 किमी तक चलाया जा सकता है, वहीं इसकी टॉप स्पीड 60 किमी/घंटा है.
कम कीमत में मिले हाइटेक फीचर्स
जेमोपाइ कनेक्ट ऐप की मदद से राइडर को बैटरी, स्पीड अलर्ट, सर्विस रिमाइंडर और ऐसी अन्य जानकारी की रियल टाइम मॉनिटरिंग और अपडेट्स मिलते हैं. इसकी कीमत मुकाबले में पॉपुलर हो चुके बाकी इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के मुकाबले काफी कम है, हालांकि इससे भी कम कीमत पर कई विकल्प भारतीय मार्केट में उपलब्ध हैं. फीचर्स भी पर्याप्त हैं और आरामदारयक यात्रा के लिए कंपनी ने कई सारे कम्फर्ट फीचर्स भी इसके साथ दिए हैं.
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited