सेफ्टी रेटिंग में टांय टांय फिस्स निकली Mahindra की ये SUV, मिला सिर्फ 1 स्टार

Mahindra Bolero Neo Safety Rating: ग्लोबल एनकैप ने महिंद्रा बोलेरो नियो एसयूवी के क्रैश टेस्ट की रेटिंग जारी कर दी है। इस एसयूवी को सेफ्टी के लिए सिर्फ 1 सितारा रेटिंग दी गई है। एजेंसी ने कहा है कि वयस्कों और बच्चों दोनों के लिए ये एसयूवी क्रैश टेस्ट में असुरक्षित पाई गई।

ये महिंद्रा की पहली एसयूवी है जिसे इतनी खराब सेफ्टी रेटिंग दी गई है

मुख्य बातें
  • महिंद्रा बोलेरो नियो की सेफ्टी रेटिंग
  • एसयूवी को मिली सिर्फ 1 स्टार रेटिंग
  • एडल्ट, चाइल्ड दोनों के लिए अनसेफ

Mahindra Bolero Neo Safety Rating: महिंद्रा बोलेरो नियो का हाल में ग्लोबल एनकैप ने क्रैश टेस्ट किया है जिसमें इस एसयूवी को सिर्फ 1 स्टार रेटिंग मिली है। कंपनी ने बोलेरो नियो को शहरी ग्राहकों के हिसाब से तैयार किया है लेकिन इसकी सेफ्टी रेटिंग बहुत निराशाजनक है। ये महिंद्रा की पहली एसयूवी है जिसे इतनी खराब सेफ्टी रेटिंग दी गई है। जिस एसयूवी का क्रैश टेस्ट किया गया है उसके साथ 2 एयरबैग्स मिले हैं। इसे वयस्कों और बच्चों दोनों के लिए बहुत खराब सुरक्षा रेटिंग दी गई है।

कितनी सेफ है एसयूवी

ग्लोबल एनकैप ने महिंद्रा बोलेरो नियो का क्रैश टेस्ट एजेंसी के नए सेफ्टी टेस्ट प्रोटेकॉल के तहत किया है। इस क्रैश टेस्ट में वयस्कों के सीने की सुरक्षा के लिए बहुत कम अंक एसयूवी को दिए गए हैं। एजेंसी की मानें तो एसयूवी का स्ट्रक्चर अस्थिर पाया गया है, इसके अलावा फुटवेल एरिया भी अस्थिर बना रहा। पैरों के लिए भी क्रैश टेस्ट के दौरान बहुत कम सुरक्षा मिली है। पिछले यात्रियों के सीने और पैर भी इस क्रैश टेस्ट में असुरक्षित पाए गए हैं। साइड हेड प्रोटेक्शन भी बड़ी वजह रही जिसके चलते सेफ्टी रेटिंग पर बहुत बुरा असर पड़ा है।

End Of Feed