इलेक्ट्रिक वाहन मार्केट का हुलिया बदलने गोगोरो ने भारत में की एंट्री, बैटरी स्वैपिंग की महारथी

ताईवान की मशहूर कंपनी Gogoro ने भारत में एंट्री कर ली है और यहां के EV Ecosystem को बेहतर से जोरदार बनाने का काम ये कंपनी करने वाली है. Zypp Electric के साथ मिलकर गोगोरो दिसंबर से पायलट प्रोजेक्ट शुरू करेगी.

कंनी इलेक्ट्िक हन बनने के ाथ दुनिया की से ड़ी बैरी स्वैपिंग सेवएं ने ली कंपनिों ें एक .

मुख्य बातें
  • बैटरी स्वैपिंग की महारथी है गोगोरो
  • पूरा ईवी ईकोसिस्टम ला रही कंपनी
  • दिसंबर से शुरू होगा पायलट प्रोजेक्ट

Gogoro India Operation Begins: हीरो मोटोकॉर्प के इलेक्ट्रिक धड़े से साझेदारी के बाद अब ताईवान आधारित गोगोरो ने भारत में आधिकारिक एंट्री कर ली है. ये कंपनी इलेक्ट्रिक वाहन बनाने के साथ दुनिया की सबसे बड़ी बैटरी स्वैपिंग सेवाएं देने वाली कंपनियों में एक है. कंपनी बिजनेस टू बिजनेस का पायलट प्रोजेक्ट जेप इलेक्ट्रिक को पार्टनर बनाकर शुरू करने वाली है. ईवी ईकोसिस्टम पायलट प्रोग्राम दिसंबर 2022 से शुरू कर दिया जाएगा. इस प्रोग्राम के अंतर्गत बैटरी स्वैपिंग और दूर दराज के इलाकों तक इलेक्ट्रिक वाहन अपनाए जाने के काम पर ध्यान दिया जाएगा.

संबंधित खबरें

दुनियाभर में गोगोरा के 35 करोड़ बैटरी स्वैप

संबंधित खबरें

गोगोरो के फाउंडर, चेयरमैन और सीईओ होरेस ल्यूक ने कहा, “अर्बन ट्रांसपोर्टेशन और एनर्जी सिस्टम में हमें जबरदस्त वैश्विक बदलाव देखने को मिला है जो स्मार्ट, क्ली और सुरक्षित इलेक्ट्रिक पावर की ओर जा रहा है, भारत से ज्यादा इसका फायदा दुनिया में और कहीं नहीं मिलने वाला. दुनियाभर में 35 करोड़ से भी ज्यादा बैटरी स्वैप्स उपलब्ध कराने वाली गोगोरो भारत में अपना आधुनिक बैटरी स्वैपिंग प्लेटफॉर्म पेश कर रही है जिससे नई पीढ़ी के इलेक्ट्रिक टू-व्हील ट्रांसपोर्ट को मजबूत बनाएगा जो सुरक्षित और वियवस्नीय साबित हो चुके हैं.”

संबंधित खबरें
End Of Feed