दिल्ली-एनसीआर में बैन हुए BS3 और BS4 वाहन, 20,000 रुपये का चालान कटेगा
Delhi-NCR में BS3 और BS4 वाहनों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है ताकि सीवियर लेवल पर पहुंचे प्रदूषण पर काबू पाया जा सके। सरकार ने तत्काल प्रभाव से GRAB 3 नियम लागू कर दिए हैं।
इन वाहनों को लेकर सड़क पर उतरे तो 20,000 रुपये की चपत लगना लगभग तय है।
- दिल्ली-एनसीआर में ग्रैब 3 लागू
- BS3 और BS4 वाहन हुए बैन
- नियम तोड़ने पर 20,000 का चालान
GRAB III Implemented In Delhi-NCR: दिल्ली में अचानक ही प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है और स्मॉग सांस लेना मुश्किल करने लगा है। इसी प्रदूषण पर काबू पाने के लिए सरकार ने ग्रैप 3 यानी ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान दिल्ली-एनसीआर में लागू कर दिया है। ताजा नियमों के हिसाब से अब सड़कों पर बीएस3 पेट्रोल वाहन और बीएस4 डीजल वाहन बैन कर दिए गए हैं। इसके अलावा पुरानी डीजल बसों को भी बैन कर दिया गया है। ऐसे में अगर आपका वाहन इस श्रेणी में आता है तो उसका इस्तेमाल ना करें, अन्यथा ट्रैफिक पुलिस लंबा चालान काटेगी। इसके बावजूद अगर आप इन वाहनों को लेकर सड़क पर उतरे तो 20,000 रुपये की चपत लगना लगभग तय है।
तत्काल प्रभाव से लागू
दिल्ली-एनसीआर की एयर क्वालिटी में सुधार लाने के लिए तत्काल प्रभाव से ग्रैप 3 लागू कर दिया गया है। कमिशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट यानी सीएक्यूएम ने कहा, "एयर क्वालिटी के बिगड़ते स्तर और इसे आगे और बिगड़ने से रोकने के लिए सीएक्यूएम ने ग्रैप 3 लागू कर दिया है। ग्रैप की तीसरी स्टेज के अंतर्गत दिल्ली एक्यूआई सीवियर लेवल पर है जो 401-450 के बीच है। इसके अलावा प्रदूषण को काबू करने के लिए सभी संस्थाएं गंभरता से इसपर काम कर रही हैं। इसके अलावा स्टेज 1 और 2 पहले से लागू हैं।"
ये भी पढ़ें : नई रॉयल एनफील्ड हिमालयन 452 का फाइनल टेस्ट पूरा, 7 नवंबर को होगी लॉन्च
क्या बाइक्स भी हुईं बैन?
बीएस3 और बीएस4 बाइक्स और थ्री-व्हील के बैन पर अब तक कोई जानकारी नहीं मिली है। राज्य सरकार के बयान में फिलहाल सिर्फ बीएस3 पेट्रोल और बीएस4 डीजल एलएमवी यानी हल्के मोटर वाहनों का बैन होना शामिल है। दिल्ली और गुरुग्राम के कई जिले, फरीदाबाद, गाजियाबाद और गौतम बुद्ध नगर में इन वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित हो चुकी है। इसके अलावा सरकार ने लोगों को प्रदूषण मुक्त वाहन चुनने की सलाह दी है। लोग दो पहिया या पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करें तो बेहतर है। जो लोग वर्क फ्रॉम होम कर सकते हैं, वो इसे जारी रखें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें
भारत में लॉन्च को तैयार है नई जनरेशन Kia Seltos, भारत मोबिलिटी एक्सपो में दिखेगी
ग्राहकों को फूटे आंख नहीं सुहा रही ये SUV, मुट्ठी भर ग्राहक नहीं जुटा पाई कंपनी
Skoda Kylaq का प्रोडक्शन हुआ शुरू, बुकिंग के पहले दिन मचाया SUV ने धमाल
Hero MotorCycles: हीरो की ये बाइक्स भारत में हुईं बंद, यहां जानें वजह
इतने लाख घरों की फैमिली SUV बनी नई Maruti Grand Vitara, पैसा वसूल है ये डील
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited