भारत में टेस्ला की एंट्री को जारी है सरगर्मी, गुजरात में खुल सकता है पहला प्लांट
टेस्ला की भारत में एंट्री और गुजरात में प्लांट खोलने को लेकर सरगर्मी लगातार जारी है। अब गुजरात के स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल ने कहा है कि एलोन मस्क को खुद भी गुजरात बहुत पसंद है।
राज्य सरकार टेस्ला के गुजरात आने को लेकर बहुत आशावादी है।
मुख्य बातें
- टेस्ला की भारत में एंट्री कब होगी
- गुजरात में खुल सकता है प्लांट
- भारत सरकार टेस्ला के संपर्क में
Tesla Plant In Gujrat: गुजरात के स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल ने बृहस्पतिवार को कहा कि एलन मस्क की अगुवाई वाली इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) कंपनी टेस्ला के राज्य में अपना संयंत्र लगाने की संभावना को लेकर सरकार बेहद आशान्वित है और इस सिलसिले में संचार बना हुआ है। पटेल ने अमेरिकी कंपनी टेस्ला के गुजरात में अपना ईवी विनिर्माण संयंत्र लगाए जाने की योजना को लेकर आई खबरों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि राज्य सरकार टेस्ला के गुजरात आने को लेकर बहुत आशावादी है।
मस्क को भी पसंद है गुजरात
उन्होंने कहा, ‘‘खुद मस्क भी गुजरात को पहली पसंद के रूप में देख रहे हैं। जब से उन्होंने अपना संयंत्र लगाने के लिए उपयुक्त स्थान खोजने के लिए सर्वेक्षण करना शुरू किया, उसी समय से गुजरात उनके दिमाग में बना हुआ है।’’ पटेल ने गांधीनगर में संवाददाताओं से कहा, ‘‘संभवतः बहुत जल्द इस बारे में एक आधिकारिक घोषणा की जाएगी। उम्मीद करते हैं कि टेस्ला भारत आए। हम निश्चित रूप से उसका स्वागत करेंगे और हम टाटा, फोर्ड एवं सुजुकी की तरह उसे भी सभी जरूरी सहायता मुहैया कराएंगे।’’
गुजरात जा सकता है प्लांट
इसके साथ ही राज्य सरकार के प्रवक्ता पटेल ने कहा कि इस बारे में टेस्ला के साथ संचार कायम है और संभवतः इसी वजह से गुजरात में संयंत्र लगाने से जुड़ी खबर आई है। अपनी उन्नत कारों के लिए मशहूर टेस्ला के मालिक मस्क ने इस साल जून में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से न्यूयॉर्क में मुलाकात भी की थी। उस समय उन्होंने कहा था कि उनकी वर्ष 2024 में भारत का दौरा करने की योजना है।
टेस्ला के संपर्क में भारत सरकार
गुजरात के अतिरिक्त सचिव (उद्योग एवं खान विभाग) एस जे हैदर ने सितंबर में कहा था कि केंद्र सरकार भारत में टेस्ला का विनिर्माण संयंत्र लगाए जाने के बारे में कंपनी के संपर्क में है। उन्होंने कहा था कि गुजरात समुचित समय पर टेस्ला से संपर्क स्थापित करेगा। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने हाल ही में कहा था कि टेस्ला इस साल भारत से करीब 1.9 अरब डॉलर मूल्य के कलपुर्जों की खरीद की योजना बना रही है जो एक साल पहले एक अरब डॉलर था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
अंशुमन साकल्ले author
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited