Helmet Quality: बिना ISI मार्क वाले हेलमेट पर लगाम कसेगी सरकार, शुरू होगा राष्ट्रव्यापी अभियान

भारत में हर साल सड़क हादसे में हजारों लोग अपनी जान गंवा देते हैं। सरकार द्वारा अब खराब क्वालिटी के सेफ्टी इक्विपमेंट पर लगाम कसने की तैयारी की जा रही है। उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि सरकार ने अब तक 162 हेलमेट विनिर्माण लाइसेंस रद्द कर दिए हैं।

बिना ISI मार्क वाले हेलमेट पर लगाम कसेगी सरकार, शुरू होगा राष्ट्रव्यापी अभियान

Helmet Quality: सड़क सुरक्षा और बाजार में घटिया सुरक्षात्मक उपकरणों की बाढ़ से जुड़ी चिंताओं के बाद केंद्र ने जिला अधिकारियों को गैर-आईएसआई प्रमाणित हेलमेट के निर्माताओं और विक्रेताओं पर कार्रवाई करने का आदेश दिया है। उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि सरकार ने अब तक 162 हेलमेट विनिर्माण लाइसेंस रद्द कर दिए हैं। अधिकारियों ने भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) के नियमों के उल्लंघन को लक्षित करते हुए 27 छापे मारे हैं।

सर्टिफिकेशन हुआ अनिवार्य

उपभोक्ता मामलों की सचिव निधि खरे ने कहा, “हेलमेट जीवन बचाते हैं, लेकिन केवल तभी जब वे अच्छी गुणवत्ता के हों। यह पहल बाज़ार से असुरक्षित हेलमेट हटाने की दिशा में महत्वपूर्ण है।” यह कार्रवाई सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा जून, 2021 में गुणवत्ता नियंत्रण आदेश लागू करने के बाद की गई है, जिसमें मानक आईएस 4151:2015 के तहत सभी हेलमेट के लिए बीआईएस सर्टिफिकेशन अनिवार्य कर दिया गया है।

End Of Feed