Royal Enfield से भी सस्ती है विंटेज लुक वाली ये धाकड़ इलेक्ट्रिक कार, और क्या चाहिए

Green Master नामक इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता ने मारुति सुजुकी ऑल्टो और रॉयल एनफील्ड के पुर्जे मिलाकर भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार तैयार की है. ये विंटेज लुक वाली ईवी रॉयल एनफील्ड बाइक से भी कम कीमत की है.

इसे मारुति सुजुकी ऑल्टो और रॉयल एनफील्ड के पुर्जों से मिलाकर बनाया गया है.

मुख्य बातें
  • रॉयल एनफील्ड से सस्ती इलेक्ट्रिक कार
  • टैक्स मिलाकर कीमत 1.45 लाख से शुरू
  • जोरदार विंटेज लुक वाली है ग्रीन मास्टर
Most Affordable Electric Car: भारतीय मार्केट में इलेक्ट्रिक वाहनों का चलन तेजी से बढ़ रहा है और बहुत सारे ग्राहक सस्ती इलेक्ट्रिक कारों में दिलचस्पी दिखाने लगे हैं. टाटा मोटर्स ने हाल में 8.50 लाख से भी कम कीमत पर अपनी सबसे सस्ती हैचबैक टिआगो का इलेक्ट्रिक अवतार मार्केट में पेश किया है. आज हम आपको एक ऐसी इलेक्ट्रिक कार के बारे में बता रहे हैं जो ना सिर्फ बेहतरीन विंटेज लुक में आती है, बल्कि इसकी कीमत भी रॉयल एनफील्ड और ऐसी कई अन्य बाइक्स से कम है. मजे की बात तो ये है कि इसे मारुति सुजुकी ऑल्टो और रॉयल एनफील्ड के पुर्जों से मिलाकर बनाया गया है.
संबंधित खबरें

Green Master Electric Car Most Affordable EV In India

संबंधित खबरें
कीमत 1.45 लाख रुपये
ग्रीन मास्टर नामक कंपनी द्वारा तैयार ये ईवी फिलहाल भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार बनी हुई है जिसके बेस 2-सीटर वेरिएंट की कीमत 1.45 लाख रुपये है जिसमें सभी टैक्स शामिल हैं. ये कीमत टॉप वेरिएंट के लिए 2.45 लाख रुपये तक जाती है. इस कीमत के साथ ये इलेक्ट्रिक कार रॉयल एनफील्ड की बाइक्स से भी सस्ती पड़ती है. इसक लुक पूरी तरह किसी विंटेज कार की तरह है जिसमें ग्रिल पर ग्रीन मास्टर का लोगो, एलईडी हेडलैंप्स, 19-इंच के स्पोक्ड व्हील्स, बेंच जैसी सीट और छोटा 70 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है.
संबंधित खबरें
End Of Feed