छोटे साइज के ये दो इलेक्ट्रिक वाहन भारत में हुए लॉन्च, भीड़ में भी भागेंगे सरपट
Greenway 2 New Electric Vehicles: ग्रीनवे मोबिलिटी के फ्लैगशिप ब्रांड ई-वीआई लॉन्च के तहत दो इलेक्ट्रिक वाहन उपलब्ध होंगे - छोटा ओटो और छोटा बुल। कंपनी के ये प्रोडक्ट वित्त वर्ष 24 की चौथी तिमाही तक बाजार में उतरने की उम्मीद है। कंपनी एक अन्य हाई-स्पीड पैसेंजर इलेक्ट्रिक रिक्शा राइडन भी लॉन्च करेगी जो भारत के शहरों और गांवों में स्वच्छ परिवहन का किफायती साधन होगा।
कंपनी के ये प्रोडक्ट वित्त वर्ष 24 की चौथी तिमाही तक बाजार में उतरने की उम्मीद है।
- ग्रीनवे ने लॉन्च किए 2 नए इलेक्ट्रिक वाहन
- दिलचस्प दिखते हैं छोटा ओटो और बुल
- दोनों की कीमत रखी है 2 लाख रुपये
Greenway 2 New Electric Vehicles: नए दौर की स्वदेशी ईवी कंपनी ने आज ई-वीआई पेश कर 2025 तक भारतीय इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर की दुनिया बदलने की ठान ली है। ग्रीनवे मोबिलिटी के फ्लैगशिप ब्रांड ई-वीआई लॉन्च के तहत दो इलेक्ट्रिक वाहन उपलब्ध होंगे - छोटा ओटो और छोटा बुल। कंपनी के ये प्रोडक्ट वित्त वर्ष 24 की चौथी तिमाही तक बाजार में उतरने की उम्मीद है। कंपनी एक अन्य हाई-स्पीड पैसेंजर इलेक्ट्रिक रिक्शा राइडन भी लॉन्च करेगी जो भारत के शहरों और गांवों में स्वच्छ परिवहन का विश्वसनीय, हाई-टेक और किफायती साधन होगा।
कितनी है इनकी कीमत
ग्रीनवे मोबिलिटी ने ई-वीआई लॉन्च कर तेजी से कारोबार विस्तार के लिए इस साल के अंत तक पूरे भारत के खास बाजारों में 100 से अधिक डीलरशिप बनाने की योजना रखी है। जबरदस्त ग्रोथ की इस रणनीति से ब्रांड का बुनियादी लक्ष्य पूरा होगा, जो दिसंबर 2025 तक इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर सेगमेंट में मार्केट लीडर बनना है। ई-वीआई के प्रोडक्ट अपने डिजाइन और निर्माण में पूरी तरह स्वदेशी हैं और भारतीय सड़कों को ध्यान में रख कर भारतीय ग्राहकों के हिसाब से बने हैं। छोटा ओटो और छोटा बुल दोनों की लॉन्च प्राइस सिर्फ 2 लाख रुपये है।
मजबूत डिस्ट्रिब्यूशन चैनल बनाएंगे
ग्रीनवे मोबिलिटी के फाउंडर सिद्धार्थ पटेल ंने इस लॉन्च पर कहा, ‘‘भारत में वाहनों का सस्टेनेबल होना ही काफी नहीं है। इनका काफी मजबूत और विश्वसनीय होना भी जरूरी है ताकि हमारे देश के शहरों और गांवों दोनों जगहों की जरूरतें पूरी हो। इसलिए हम ई-वीआई के माध्यम से भारतीय थ्रीव्हीलर वाहनों के इलैक्ट्रिफिकेशन से एक कदम आगे बढ़ कर रणनीतिक भागीदारों के साथ एक मजबूत डिस्ट्रिब्यूशन चैनल बनाएंगे। गुणवत्ता और उत्कृष्टता के बल पर प्रगति का नया दौर शुरू करेंगे।’’
फ्लीट मैनेजमेंट की सुविधा
छोटा ओटो के तीनों पहियों में अलग-अलग सस्पेंशन लगे हैं, जिससे वाहन में स्थिरता और आराम बढ़ता है। सीटों को फोल्ड कर पैसेंजर की जगह माल परिवहन कर सकते हैं। छोटा बुल दरवाजे पर डिलीवरी देने के लिए बना है, चाहे रास्ता कितना भी कठिन हो। यह 400 किलोग्राम का भारी माल परिवहन कर सकता है और इसमें हाइड्रोलिक ब्रेक है। इसमें आईओटी से फ्लीट मैनेजमेंट की सुविधा है इसलिए वाहन को रियल-टाइम में ट्रैक करना और इस तरह कार्य क्षमता बढ़ाना आसान होगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें
Kia Syros में मिलने वाले ये 5 फीचर्स, Kia Seltos और Kia Sonet में नहीं आते नजर
Bajaj Chetak Electric Launched in India: सबसे सस्ता चेतक इलेक्ट्रिक भारत में लॉन्च, कीमत 1 लाख से भी कम
Skoda Superb पर मिल रहा छप्परफाड़ डिस्काउंट, लपक लिया ऑफर तो बचेंगे 18 लाख रुपये
e Vitara First Teaser: ये रही Maruti Suzuki e Vitara की पहली झलक, मुकाबले का टेंशन बढ़ाने जल्द होगी लॉन्च
25 Years Of WagonR: 25 साल से इस टॉलबॉय हैचबैक पर जान छिड़क रहे ग्राहक, 1.0L वेरिएंट ने मचाई धूम
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited