अर्टिगा, कारेंस और इनोवा जैसी कारें खरीदना होगा महंगा, जल्द बढ़ने वाली है कीमत

GST काउंसिल की 50वीं मीट पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने साफ कर दिया है कि जल्द देश में SUV और MPV की कीमत बढ़ाई जाएगी। जीएसटी काउंसिल इन वाहनों पर सेस बढ़ाने की तैयारियां पूरी कर चुका है।

उम्मीद थी कि जीएसटी काउंसिल द्वारा छोटे साइज की एसयूवी पर लगने वाला टैक्स कम किया जाएगा

मुख्य बातें
  • महंगी होने वाली हैं SUV और MPV
  • GST काउंसिल जल्द बढ़ाएगा सेस
  • 2 प्रतिशत तक महंगे होंगे ये वाहन

SUV MPV Price Hike: भारत में एमपीवी ग्राहकों के लिए एक बुरी खबर जल्द आने वाली है। जीएसटी काउंसिल मोटर व्हीकल को एसयूवी और एमपीवी के आधार पर सेस रेट्स तय करेगा जो फिलहाल स्मॉल से फुल साइज एसयूवी तक 20-22 फीसदी है। कार ग्राहकों और निर्माताओं को उम्मीद थी कि जीएसटी काउंसिल द्वारा छोटे साइज की एसयूवी पर लगने वाला टैक्स कम किया जाएगा। हालांकि जीएसटी काउंसिल ने सभी सलाह नकारते हुए एसयूवी और एमपीवी के सेस रेट्स को बढ़ाने का फैसला संभवतः कर लिया है।

50वीं जीएसटी काउंसिल मीट के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, “कई लोगों ने सलाह दी थी कि छोटे और बड़े साइज की एसयूवी पर टैक्स का एक ही आंकड़ा लगाया जाएग और इसे सभी यूटिलिटी वाहनों के लिए 22 प्रतिशत कर दिया जाए। हम इनकी सलाह पर आगे नहीं बढ़े, क्योंकि अगर हम ऐसा करते तो इस दायरे में सेडान भी आ जाती। भारत में सिर्फ दो राज्य पंजाब और तमिलनाडु ने सेडान को इस दायरे में लाने पर आपत्ति जताई थी। ऐसे में हमने टैक्स की व्यवस्था का विस्तार किया है, लेकिन सेडान को दायरे से बाहर रखते हुए।”

End of Article
अंशुमन साकल्ले author

अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉ...और देखें

Follow Us:
End Of Feed