कार की नंबर प्लेट 123 करोड़ में बिकी, बनाया गिनीज वर्ल्ड ऑफ रिकॉर्ड
Guinness World Record most expensive Car number plate: दुनिया की सबसे महंगी कार नंबर प्लेट, 'पी 7', 'मोस्ट नोबल नंबर्स' चैरिटी नीलामी में रिकॉर्ड तोड़ 55 मिलियन दिरहम (लगभग 122.6 करोड़ रुपये) में बेची गई, जिससे यह दुनिया की सबसे महंगी नंबर प्लेट और गिनीज बुक विश्व रिकार्ड बन गई।
Guinness World Record Car number plate P7 Most Expensive in World: नीलामी के दौरान की तस्वीर।
'P 7' नंबर बोली
कार की नंबर प्लेट 'P 7' नंबर बोली में सबसे ज्यादा लगी, क्योंकि लोग 2008 में रिकॉर्ड सेट को तोड़ना चाहते थे, जब अबू धाबी की कार नंबर 1 प्लेट 52.2 मिलियन दिरहम (करीब 116.3 करोड़ रुपये) में बिकी थी। नंबर प्लेट की बोली 15 मिलियन दिरहम से शुरू हुईं, जिसमें टेलीग्राम के संस्थापक पावेल दुरोव ने भी बोली लगाने में भाग लिया।
गरीबों के खाने की व्यवस्था में उपयोग होगा पैसा
नीलामी में मिली आय '1 बिलियन मील एंडोमेंट' कैंपेन को सपोर्ट करने में इस्तेमाल की जाएगी। इस अभियान का लक्ष्य रमजान के लिए फूड कोष बनाना है। यह अभियान यूएई के उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और दुबई के शासक शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने वैश्विक भूख से निपटने के प्रयासों को बढ़ावा देने के लिए शुरू किया था। नीलामी का आयोजन अमीरात नीलामी से मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ग्लोबल इनिशिएटिव्स के सहयोग से किया गया था।
नीलामी में कई नंबर प्लेट हुईं शामिल
इस नीलामी का हिस्सा कई नंबर प्लेट रहीं, जिनमें AA19, AA22, AA80, O71, X36, W78, H31, Z37, J57 और N41 जैसे 10 नंबर बिके जि दो-अंकीय नंबर शामिल थे। अन्य विशेष नंबर प्लेट्स में Y900, Q22222 और Y6666 शामिल थे। AA19 को 4.9 मिलियन दिरहम में बेचा गया, जबकि O71 को 150 मिलियन दिरहम और Q22222 को 975,000 दिरहम में नीलाम किया गया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
डीलरशिप पहुंचना शुरू हुई नई Mahindra BE 6, अब ग्राहकों को मिलने लगेगी टेस्ट ड्राइव
नई Kia Syros की पिछली सीट्स होंगी रिक्लाइनर, छोटी कार में फैल के बैठ सकेंगे
Tata Tiago EV को मिला अपडेटे, 8 लाख रुपये से भी कम है शुरुआती कीमत
Toyota Urban Cruiser Electric SUV से हटा पर्दा, बहुत जल्द भारत में लॉन्च होगी EV
नई Kia Carnival पर मिलने लगी लंबी वेटिंग, 64 लाख रुपये है लिमोजिन की कीमत
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited