हार्दिक पंड्या बेचेंगे ह्यून्दे की नई एक्सटर कॉम्पैक्ट एसयूवी, 10 जुलाई को होगी लॉन्च

Hardik Pandya को Hyundai India ने अपनी आगामी Exter Compact SUV का ब्रांड एंबेसेडर बनाया है। कंपनी 10 जुलाई को भारत में नई एक्सटर लॉन्च करने वाली है जिसके साथ खूब सारे हाइटेक फीचर्स दिए गए हैं।

मुझ कारो बहु शौ एसयूव मेर स्टाइ हिसा सटी ै - Hardik Pandya

मुख्य बातें
  • हार्दिक पंड्या बेचेंगे Hyundai Exter
  • बने Compact SUV के ब्रांड एंबेसेडर
  • 10 जुलाई को लॉन्च होगी New Exter

Hardik Pandya Hyundai Exter: ह्यून्दे इंडिया बहुत जल्द देश के मार्केट में नई एक्सटर कॉम्पैक्ट एसयूवी लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने ताजा जानकारी देते हुए बताया है कि इस छोटे साइज की एसयूवी के ब्रांड एंबेसेडर टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या होंगे। ह्यून्दे एक्सटर का ब्रांड एंबेसेडर बनने पर हार्दिक पंड्या ने कहा, “मैं एक्टर के लिए ब्रांड एंबेसेडर चुने जाने पर बहुत रोमांचित हूं। मुझे कारों का बहुत शौक है और ये एसयूवी मेरी स्टाइल के हिसाब से सटीक है। इसके अंदर काफी जगह मिलती है और ये खूब सारे फीचर्स से लोडेड है। मुझे विश्वास है कि भारत की जनता को इस कार से प्यार हो जाएगा।”

संबंधित खबरें

10 जुलाई को लॉन्च होगी एक्सटर

संबंधित खबरें

ह्यून्दे ने अपनी सबसे सस्ती एक्सटर कॉम्पैक्ट एसयूवी की लॉन्च की तारीख का खुलासा कर दिया है। कंपनी की सबसे छोटी एसयूवी 10 जुलाई को लॉन्च की जाएगी। जहां कई नए फीचर्स के साथ हाल में एक्सटर को सामान्य रूप से 6 एयरबैग्स मिलने की जानकारी सामने आई थी, वहीं कंपनी ने ये भी बताया है कि नई कॉम्पैक्ट एसयूवी के साथ डैशकैम भी मिलने वाला है। इस डैशकैम की मदद से आप कार में बैठे लोगों की सेल्फी भी ले सकते हैं। इसके अलावा कंपनी ने ये भी बताया है कि कार में रिवर्स पार्किंग कैमरा भी मिलेगा।

संबंधित खबरें
End Of Feed