अब चलाकर देखें सबसे सस्ती हार्ली-डेविडसन X 440, अक्टूबर से मिलने लगेगी बाइक

Harley-Davidson ने अपनी सबसे सस्ती मोटरसाइकिल X 440 की टेस्ट राइड शुरू कर दी है और अक्टूबर 2023 से ये ग्राहकों को मिलना शुरू हो जाएगी। नई बाइक की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 2.29 लाख रुपये है।

नई हारली-डेविडस क्स 440 की डिलीवरी अक्टबर 2023 से शुरू जाए

मुख्य बातें
  • हार्ली डेविडसन एक्स 440 डिलेवरी
  • कंपनी शुरू कर चुकी है टेस्ट राइड
  • अक्टूबर से ग्राहकों को मिलले लगेगी
Harley-Davidson X440 Deliveries: हार्ली-डेविडसन ने कुछ समय पहले ही अपनी सबसे सस्ती बाइक एक्स 440 लॉन्च की है जिसकी टेस्ट राइड अब शुरू कर दी गई है। अब कंपनी की ओर से जानकारी मिली है कि नई हार्ली-डेविडसन एक्स 440 की डिलीवरी अक्टूबर 2023 से शुरू की जाएगी। नई बाइक की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 2.29 लाख रुपये है जो 2.69 लाख तक जाती है और कंपनी ने अब तक इसकी 25,000 से ज्यादा बुकिंग्स हासिल कर दी हैं। हार्ली ने खासतौर पर भारत के लिए नई मोटरसाइकिल को तैयार किया है, वहीं इसका उत्पादन और डिस्ट्रब्यूशन का काम हीरो मोटोकॉर्प करने वाली है।
संबंधित खबरें

दिखने में बहुत जोरदार है बाइक

संबंधित खबरें
हार्ली-डेविडसन एक्स440 की स्टाइल और डिजाइन इसी ब्रांड की महंगी बाइक एक्सआर1200 से ली गई है। रेट्रो डिजाइन की ये नई बाइक गोल हेडलैंप और टियरड्रॉप पैटर्न के फ्यूल टैंक के साथ आई है। इसके अलावा आपको एलईडी लाइटिंग, एलसीडी इंस्ट्रूमेंट कंसोल और कई आधुनिक फीचर्स भी मिलेंगे। बाइक को दमदार लुक देने के लिए इसमें बेहतर लुक वाले अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। कुल मिलाकर दिखने में ये महंगी लगती है।
संबंधित खबरें
End Of Feed