Harley-Davidson की सबसे सस्ती बाइक भारत में हुई हिट, 25,597 लोगों ने की बुक
Harley और Hero ने मिलकर भारतीय मार्केट के लिए नई X440 बाइक लॉन्च की है जो दुनिया भर में सबसे सस्ती Harley-Davidson है। 4 जुलाई को ही इसकी बुकिंग शुरू हुई है, अब तक इसे 25,000 से ज्यादा बुकिंग मिल गई है।
लुक और फीचर्स के मामले में ये नई बाइक काफी आकर्षक है।
- हीरो-हार्ली की पहली बाइक हिट
- 25,000 से ज्यादा लोगों ने की बुक
- कम दाम में हार्ली का सपना पूरा
Harley-Davidson X440 Bookings: हार्ली-डेविडसन और हीरो मोटोकॉर्प की साझेदारी के बाद भारत में लॉन्च हुई कंपनी की सबसे सस्ती मोटरसाइकिल एक्स440 काफी पॉपुलर हो गई है। कंपनी ने 4 जुलाई को इस बाइक की बुकिंग शुरू कर थी और एक महीने में इसे 25,000 से ज्यादा ग्राहकों ने बुक कर लिया है। बता दें कि अब कंपनी ने इस मोटरसाइकिल की बुकिंग कुछ समय के लिए बंद कर दी है। हीरो मोटोकॉर्प संभवतः सितंबर 2023 से इस बाइक का प्रोडक्शन शुरू करेगी और त्यौहारों के सीजन में इसकी डिलीवरी शुरू कर दी जाएगी। लुक और फीचर्स के मामले में ये नई बाइक काफी आकर्षक है।
5,000 रुपये में करें बुकिंग
इस शानदार ब्रांड की सबसे सस्ती बाइक में दिलचस्पी रखने वाले ग्राहक सिर्फ 5,000 रुपये टोकन देकर इसकी बुकिंग कर सकते हैं। नई हार्ली-डेविडसन एक्स440 की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 2.29 लाख रुपये है और ये बाइक तीन वेरिएंट्स में उपलब्ध कराई गई है। हार्ली ने खासतौर पर भारत के लिए नई मोटरसाइकिल को तैयार किया है, वहीं इसका उत्पादन और डिस्ट्रब्यूशन का काम हीरो मोटोकॉर्प करने वाली है।
दिखने में बहुत जोरदार है बाइक
हार्ली-डेविडसन एक्स440 की स्टाइल और डिजाइन इसी ब्रांड की महंगी बाइक एक्सआर1200 से ली गई है। रेट्रो डिजाइन की ये नई बाइक गोल हेडलैंप और टियरड्रॉप पैटर्न के फ्यूल टैंक के साथ आई है। इसके अलावा आपको एलईडी लाइटिंग, एलसीडी इंस्ट्रूमेंट कंसोल और कई आधुनिक फीचर्स भी मिलेंगे। बाइक को दमदार लुक देने के लिए इसमें बेहतर लुक वाले अलॉय व्हील्स दिए गए हैं।
ये भी पढ़ें : Ola का नया सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च को तैयार, 15 अगस्त को होगा पेश
कितना दमदार है इसका इंजन
नई एक्स440 के साथ कंपनी ने 398 सीसी का सिंगल-सिलेंडर एयर और ऑयल कूल्ड इंजन दिया है। ये इंजन 27 बीएचपी ताकत और 38 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है और इसके साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। बाइक के अगले हिस्से में इंवर्टेड फोर्क्स दिए गए हैं, वहीं पिछला हिस्सा ट्विन शॉक अबसॉर्बर्स के साथ आया है। यहां डुअल चैनल एबीएस भी बाइक के साथ मिला है।
किन बाइक्स से है मुकाबला
हार्ली-डेविडसन चीन के मार्केट में एक्स 350 और एक्स 500 बेचती है, लेकिन भारत में लॉन्च हुई एक्स440 इन दोनों बाइक्स से पूरी तरह अलग है। भारतीय मार्केट में नई एक्स440 का सबसे बड़ा मुकाबला रॉयल एनफील्ड से शुरू हो गया है जिसका मार्केट में दबदबा है। नई बाइक रॉयल एनफील्ड की क्लासिक 350, मीटिओर 350 के अलावा होंडा हाइनेस सीबी350, बेनेली इंपीरियल 400 और आगामी ट्रायम्फ स्पीड 400 से भी टक्कर लेगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें
50 लाख से कम कीमत पर लॉन्च हुई ये BMW SUV, सिंगल चार्ज में चलेगी 531 Km
Toyota भी लेकर आएगी ईवी, जानें भारत को लेकर क्या है कंपनी का प्लान
31 जनवरी तक खास कीमत पर खरीद सकते हैं 2025 Honda Amaze, फिर बढ़ जाएंगे दाम
प्योर इथेनॉल पर चलने वाली Hyundai Creta भारत में पेश, Auto Expo 2025 में हुई शोकेस
Auto Expo 2025 में पेश हुई उड़ने वाली टैक्सी, जानें कब होगी लॉन्च
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited