Harley-Davidson की सबसे सस्ती बाइक भारत में हुई हिट, 25,597 लोगों ने की बुक

Harley और Hero ने मिलकर भारतीय मार्केट के लिए नई X440 बाइक लॉन्च की है जो दुनिया भर में सबसे सस्ती Harley-Davidson है। 4 जुलाई को ही इसकी बुकिंग शुरू हुई है, अब तक इसे 25,000 से ज्यादा बुकिंग मिल गई है।

ुक ीचर्स ामले ें ाइक ाफी कर्षक

मुख्य बातें
  • हीरो-हार्ली की पहली बाइक हिट
  • 25,000 से ज्यादा लोगों ने की बुक
  • कम दाम में हार्ली का सपना पूरा

Harley-Davidson X440 Bookings: हार्ली-डेविडसन और हीरो मोटोकॉर्प की साझेदारी के बाद भारत में लॉन्च हुई कंपनी की सबसे सस्ती मोटरसाइकिल एक्स440 काफी पॉपुलर हो गई है। कंपनी ने 4 जुलाई को इस बाइक की बुकिंग शुरू कर थी और एक महीने में इसे 25,000 से ज्यादा ग्राहकों ने बुक कर लिया है। बता दें कि अब कंपनी ने इस मोटरसाइकिल की बुकिंग कुछ समय के लिए बंद कर दी है। हीरो मोटोकॉर्प संभवतः सितंबर 2023 से इस बाइक का प्रोडक्शन शुरू करेगी और त्यौहारों के सीजन में इसकी डिलीवरी शुरू कर दी जाएगी। लुक और फीचर्स के मामले में ये नई बाइक काफी आकर्षक है।

संबंधित खबरें

5,000 रुपये में करें बुकिंग

संबंधित खबरें

इस शानदार ब्रांड की सबसे सस्ती बाइक में दिलचस्पी रखने वाले ग्राहक सिर्फ 5,000 रुपये टोकन देकर इसकी बुकिंग कर सकते हैं। नई हार्ली-डेविडसन एक्स440 की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 2.29 लाख रुपये है और ये बाइक तीन वेरिएंट्स में उपलब्ध कराई गई है। हार्ली ने खासतौर पर भारत के लिए नई मोटरसाइकिल को तैयार किया है, वहीं इसका उत्पादन और डिस्ट्रब्यूशन का काम हीरो मोटोकॉर्प करने वाली है।

संबंधित खबरें
End Of Feed