2 दिन में खरीद लीजिए Harley-Davidson की सबसे सस्ती बाइक, बाद में पड़ेगी महंगी
हीरो-हार्ली पार्टनरशिप में पहला प्रोडक्टर Harley-Davidson X440 कुछ दिन पहले ही भारत में लॉन्च हुई है। अब हीरो ने इस मोटरसाइकिल की कीमत में इजाफा कर दिया है और ग्राहकों को 4 अगस्त से नई बाइक महंगी पड़ेगी।
3 अगस्त तक ग्राहक इंट्रोडक्टरी कीमत का फायदा उठा सकते हैं।
- Harley-Davidson X400 हुई महंगी
- 10,500 रुपये बढ़ाई गई कीमत
- 4 अगस्त से लागू होंगे नए दाम
Harley-Davidson X440 Price Hike: हीरो मोटोकॉर्प और हार्ली-डेविडसन की साझेदारी के बाद पहला प्रोडक्ट कुछ समय पहले ही भारतीय मार्केट में लॉन्च किया गया है। इस बाइक का नाम हार्ली-डेविडसन एक्स440 है जिसे 2.29 लाख रुपये इंट्रोडक्टरी एक्सशोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया था। हालांकि अब हीरो ने इस बाइक की कीमत बढ़ाने का ऐलान कर दिया है। 4 अगस्त से ग्राहकों को हार्ली की सबसे सस्ती मोटरसाइकिल 2,39,500 रुपये में मिलेगी जो मौजूदा की कीमत से 10,500 रुपये ज्यादा है। हालांकि 3 अगस्त तक ग्राहक इंट्रोडक्टरी कीमत का फायदा उठा सकते हैं।
दिखने में बहुत जोरदार है बाइक
हार्ली-डेविडसन एक्स440 की स्टाइल और डिजाइन इसी ब्रांड की महंगी बाइक एक्सआर1200 से ली गई है। रेट्रो डिजाइन की ये नई बाइक गोल हेडलैंप और टियरड्रॉप पैटर्न के फ्यूल टैंक के साथ आई है। इसके अलावा आपको एलईडी लाइटिंग, एलसीडी इंस्ट्रूमेंट कंसोल और कई आधुनिक फीचर्स भी मिलेंगे। बाइक को दमदार लुक देने के लिए इसमें बेहतर लुक वाले अलॉय व्हील्स दिए गए हैं।
ये भी पढ़ें : लो हो गई पुष्टि, Royal Enfield जल्द लाने वाली है इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल, पढ़ें डिटेल
कितना दमदार है इसका इंजन
नई एक्स440 के साथ कंपनी ने 398 सीसी का सिंगल-सिलेंडर एयर और ऑयल कूल्ड इंजन दिया है। ये इंजन 27 बीएचपी ताकत और 38 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है और इसके साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। बाइक के अगले हिस्से में इंवर्टेड फोर्क्स दिए गए हैं, वहीं पिछला हिस्सा ट्विन शॉक अबसॉर्बर्स के साथ आया है। यहां डुअल चैनल एबीएस भी बाइक के साथ मिला है।
किन बाइक्स से है मुकाबला
हार्ली-डेविडसन चीन के मार्केट में एक्स 350 और एक्स 500 बेचती है, लेकिन भारत में लॉन्च हुई एक्स440 इन दोनों बाइक्स से पूरी तरह अलग है। भारतीय मार्केट में नई एक्स440 का सबसे बड़ा मुकाबला रॉयल एनफील्ड से होने वाला है जिसका मार्केट में दबदबा है। नई बाइक रॉयल एनफील्ड की क्लासिक 350, मीटिओर 350 के अलावा होंडा हाइनेस सीबी350, बेनेली इंपीरियल 400 और आगामी ट्रायम्फ स्पीड 400 से भी टक्कर लेगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें
Royal Enfield Goan Classic 350 आकर्षक कीमत पर लॉन्च, जानें नए में क्या-क्या मिला
भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025 में लॉन्च होगी नई e Vitara, मारुति सुजुकी की पहली EV
कुर्सी की पेटी बांध लीजिए, आने वाली है Maruti Suzuki की नई जनरेशन Alto
3 दिन बाद लॉन्च होगी नई Mahindra XEV 9e, दिखाया इलेक्ट्रिक SUV का डिजाइन
Motoverse 2024: Royal Enfield Scram 440 से हटा पर्दा, मिला ज्यादा दमदार इंजन
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited