होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

भारत में वापसी करने वाली है शानदार Hero Karizma! मिलेगा पुराना लुक, नया इंजन

Hero Karizma कंपनी की सबसे पॉपुलर बाइक्स में एक थी और एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार Hero MotoCorp जल्द भारत में इसकी वापसी करने वाली है. New Generation Karizma को पहले जैसा लुक और नया इंजन मिल सकता है.

Hero Karizma Reportedly To Make Comeback In IndiaHero Karizma Reportedly To Make Comeback In IndiaHero Karizma Reportedly To Make Comeback In India

िपोर्ट ें ावा िया या ि सी ाल ीरो नरेशन रिज्मा ारत ें ॉन्च ाएगी.

मुख्य बातें
  • भारत में वापसी करेगी हीरो करिज्मा!
  • पुराने लुक के साथ नया इंजन मिलेगा
  • एक समय लोगों की ड्रीम बाइक थी

New Hero Karizma Likely To Make Comeback In India: हीरो मोटोकॉर्प भारतीय मार्केट के लिए कई नई मोटरसाइकिल पर काम कर रही है जिनमें एक्सपल्स 400 और एक्सट्रीम 400एस शामिल हैं. अब एक मीडिया रिपोर्ट में सामने आया है कि कंपनी जल्द में देश में अपनी शानदार बाइक करिज्मा की वापसी करने के लिए तैयार है. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इसी साल हीरो की नई जनरेशन करिज्मा भारत में लॉन्च की जाएगी. बताया जा रहा है कि नई करिज्मा पहले वाले चेसी पर तैयार की जा रही है, हालांकि इंजन इसके साथ बिल्कुल नया मिलने वाला है.

नई बाइक को मिलेगा दमदार इंजन

हीरो मोटोकॉर्प की पुरानी करिज्मा जहां 20 बीएचपी ताकत वाले 223 सीसी एयर-कूल्ड फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन से लैस थी, वहीं नई करिज्मा बाइक के साथ 210 सीसी का लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया जा सकता है. ये इंजन संभवतः 25 बीएचपी क्षमता वाला होगा और 30 एनएम पीक टॉर्क बनाएगा, कंपनी इसके साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स दे सकती है. कंपनी ने बाइक के आकार और बाकी फीचर्स की जानकारी अब तक नहीं दी है, हालांकि नई करिज्मा की स्टाइल पिछले मॉडल से मिलती-जुलती होने की संभावना है.

End Of Feed