इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मार्केट में Hero बढ़ा रही अपना वर्चस्व, लॉन्च किए 3 ई-स्कूटर्स

Hero Electric ने भारतीय मार्केट में Optima के दो और एक NYX लॉन्च की है जिनकी एक्सशोरूम कीमत 85,000 रुपये से शुरू होती है. कंपनी का दावा है कि इन तीनों हो आधुनिक तकनीक वाली बैटरी और मोटर दी गई है.

इन तीनों मॉडल्स की एक्सशोरूम कीमत 85,000 रुपये से लेकर 1.30 लाख रुपये के बीच रखी गई है.

मुख्य बातें
  • 3 हीरो इलेक्ट्रिक स्कूटर्स हुए लॉन्च
  • 85,000 शुरुआती एक्सशोरूम कीमत
  • नई तकनीक मिलने का किया वादा

3 New Hero Electric Scooters Launched In India: हीरो इलेक्ट्रिक ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर लाइनअप में इजाफा करते हुए ऑप्टिमा सीएक्स5.0 डुअल बैटरी, ऑप्टिमा सीएक्स2.0 सिंगल बैटरी और एनवायएक्स सीएक्स5.0 डुअल बैटरी इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर दिए हैं. इन तीनों मॉडल्स की एक्सशोरूम कीमत 85,000 रुपये से लेकर 1.30 लाख रुपये के बीच रखी गई है. हीरो इलेक्ट्रिक ने ऑप्टिमा सीएक्स5.0 को डार्क मैट ब्लू और मैट मरून रंगों में पेश किया है, वहीं सीएक्स2.0 डार्क मैट ब्लू और चारकोल ब्लैक कलर्स में आई है. एनवायएक्स की बात करें तो यहां चारकोल ब्लैक और पर्ल व्हाइट का विकल्प मिला है.

संबंधित खबरें

क्या है हीरो इलेक्ट्रिक का दावा

संबंधित खबरें

इन इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को लेकर हीरो ने दावा किया है कि उन्नत जापानी मोटर तकनीक का इस्तेमाल ईवी में किया गया है. इसके अलावा दमदार प्रदर्शन के लिए जर्मनी की ईसीयू तकनीक के ई-स्कूटर में होने का दावा भी किया गया है. कंपनी ने ये भी कहा है कि इनके साथ हाइबरनेटिंग बैटरी टेक्नोलॉजी और इससे मेलजोल रखता पावरट्रेन मिलता है.

संबंधित खबरें
End Of Feed