इसी साल भारत के 100 शहरों में बिकने लगेंगे Hero Vida इलेक्ट्रिक स्कूटर्स, कंपनी का बड़ा प्लान

Hero Electric इलेक्ट्रिक लगातार सुर्खियों में बनी हुई है और अब कंपनी ने ऐलान किया है कि 2023 में ही करीब 100 शहरों में हीरो वीडा इलेक्ट्रिक स्कूटर्स बेचे जाने लगेंगे। कंपनी फिलहाल भारत में दो इलेक्ट्रिक स्कूटर्स बेच रही है।

वीडा ने इस कैलेंडर वर्ष 2023 में लगभग 100 शहरों में अपनी पहुँच बढ़ाने की योजना बनाई है

मुख्य बातें
  • हीरो इलेक्ट्रिक कर रही विस्तार
  • इसी साल 100 शहरों तक पहुंचेगी
  • इलेक्ट्रिक स्कूटर्स बेचती है कंपनी
Hero Vida Dealership Expansion: विश्व में मोटरसायकल और स्कूटर के सबसे बड़े निर्माता, हीरो मोटोकॉर्प के उभरते हुए मोबिलिटी ब्रांड, हीरो द्वारा पॉवर्ड वीडा देश में अपने ऑपरेशंस का विस्तार करने के लिए तैयार है। वीडा ने इस कैलेंडर वर्ष 2023 में लगभग 100 शहरों में अपनी पहुँच बढ़ाने की योजना बनाई है। यह देश में विस्तार करने के लिए हीरो मोटोकॉर्प के विशाल डीलर नेटवर्क का इस्तेमाल करेगा।
संबंधित खबरें
V1+ की कीमत अब 119,900
संबंधित खबरें
इन विस्तार योजनाओं में वीडा वी1 के नए मूल्यों से मदद मिलेगी। सभी नई बुकिंग और ग्राहकों को आगे की जाने वाली बिक्री नए मूल्यों में की जाएगी। वीडा वी1 प्लस की कीमत अब 119,900 रु. और वीडा वी1प्रो की कीमत अब 139,900 रु. होगी। (पूरे भारत में एक्स-शोरूम मूल्य, पोर्टेबल चार्जर और फेम 2 सब्सिडी सहित)। ये मूल्य इसे ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों की पहुंच में लेकर आएंगे और स्कूटर की श्रेणी में इलेक्ट्रिक वाहन की ओर परिवर्तन में तेजी आ सकेगी।
संबंधित खबरें
End Of Feed