कई नए और सस्ते इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स ला रही Hero Electric, मार्केट पर कब्जा जमाने की तैयारी

Hero MotoCorp के इलेक्ट्रिक धड़े Hero Electric ने भारत में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मार्केट पर दबदबा बनाने की नीति तैयार कर ली है। कंपनी के नए सीईओ निरंजन गुप्ता ने इस बारे में कई सारी जानकारियों का खुलासा कर दिया है।

हीरो मोटोकॉर्प के नवनियुक्त मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) निरंजन गुप्ता ने यह जानकारी दी

मुख्य बातें
  • इलेक्ट्रिक वाहन पर जोर लगाएगी हीरो
  • मार्केट में दबदबा बनाने की है तैयारी
  • कई नए इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स लाएगी

Hero Electric Two Wheelers: हीरो मोटोकॉर्प भविष्य की तैयारियों के तहत प्रीमियम वाहनों के लिए अपने मौजूदा बिक्री बुनियादी ढांचे को बेहतर बनाएगी। इसके साथ ही कंपनी इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की श्रृंखला को बढ़ाने के लिए कमर कस रही है। हीरो मोटोकॉर्प के नवनियुक्त मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) निरंजन गुप्ता ने यह जानकारी दी। उन्होंने मध्यम अवधि में कंपनी की तीन प्राथमिकताओं को रेखांकित करते हुए कहा कि वह प्रीमियम खंड में अपनी मौजूदगी बढ़ाने, कम्यूटर खंड का विस्तार करने और इलेक्ट्रिक दोपहिया खंड में अग्रणी स्थान हासिल करने पर ध्यान केंद्रित करेगी।

संबंधित खबरें

ये भी पढ़ें : Maruti Suzuki Jimny की भारत में धमाकेदार एंट्री, आ गया है SUV बदलने का समय

संबंधित खबरें

पूरा जोर रफ्तार पर ही होगा

संबंधित खबरें
End Of Feed