Karizma से Hero का प्रीमियम बाजार पर दांव, कंपनी करेगी ताबड़तोड़ लांच

Hero Focus on Premium Bike Segment With New Karizma: प्रीमियम बाइक सेगमेंट में कंपनी अगले एक साल तक हर तिमाही में एक नया उत्पाद लाने की कोशिश में है। कंपनी की इस सेगमेंट में हिस्सेदारी सिर्फ चार-पांच प्रतिशत है।

नई करिज्मा लांच

Hero Foucs on Premium Bike Segment With New Karizma:देश की नंबर वन दुपहिया कंपनी हीरो मोटोकॉर्प घरेलू बाजार में प्रीमियम बाइक सेगमेंट अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए नए मॉडल उतारने के साथ बिक्री नेटवर्क को भी बेहतर करने की योजना बना रही है। इसी रणनीति के तहत कंपनी ने 90 के दशक वाली पॉपुलर बाइक करिज्मा को फिर से लॉन्च किया है। नई करिज्मा पिछले मॉडल से काफी अलग है। इसमें मोटरसाइकिल के डिजाइन, फीचर्स और इंजन में बदलाव किए गए हैं। इसकी शुरूआती कीमत 1.72 लाख रुपये है। जाहिर है कंपनी प्रीमियम सेगमेंट में एंट्री कर होंडा सहित दूसरी दिग्गज कंपनियों को टक्कर देने की तैयारी में है।

प्रीमियम सेगमेंट में ताबड़तोड़ लांच की तैयारी

नई रणनीति पर कंपनी के चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर (सीईओ) निरंजन गुप्ता ने मंगलवार को बताया कि प्रीमियम बाइक सेगमेंट में कंपनी अगले एक साल तक हर तिमाही में एक नया उत्पाद लाने की कोशिश में है। कंपनी की इस सेगमेंट में हिस्सेदारी सिर्फ चार-पांच प्रतिशत है।गुप्ता ने कहा कि इस सेगमेंट में हमारी गतिविधि अभी शुरू हुई है। कंपनी बहुत तेजी से प्रीमियम उत्पादों का एक पूरा पोर्टफोलियो तैयार करना चाहती है और इस काम को अंजाम दिया जा रहा है। इसी कड़ी में हीरो मोटोकॉर्प ने अपने पुराने ब्रांड ‘करिज्मा’ को फिर से पेश किया है।

End Of Feed