Hero ने मिलाया Zero से हाथ, नई प्रीमियम इलेक्ट्रिक बाइक्स ला रही कंपनी

Hero MotoCorp ने अमेरिका की कंपनी Zero Motorcycle से हाथ मिलाया है और दोनों कंपनियां साथ मिलकर भारतीय मार्केट के लिए Electric Bikes तैयार करने वाली हैं। ये प्रीमियम इलेक्ट्रिक बाइक्स होंगी जो सस्ती बिल्कुल नहीं होंगी।

हीरो मोटोकॉर्प जीरो के साथ मिलकर ये प्रीमियम बाइक लाने वाली है. (Representational Image)

मुख्य बातें
  • हीरो ला रही है इलेक्ट्रिक बाइक्स
  • हीरो और जीरो की साझेदारी हुई
  • प्रीमियम होंगी ये इलेक्ट्रिक बाइक्स

Hero Partners With Zero: हीरो मोटोकॉर्प अब तक अपनी किफायती मोटरसाइकिल के लिए दुनियाभर में मशहूर बनी हुई थी, लेकिन अब कंपनी प्रीमियम बाइक्स पर भी ध्यान लगाने वाली है। हीरो मोटोकॉर्प की मौजूदा बाइक्स जहां कम दमदार इंजन के साथ बेहतरीन माइलेज देती हैं, वहीं आगामी प्रीमियम बाइक्स दमदार मोटर के साथ मार्केट में आने वाली हैं। मजेदार बात ये है कि हीरो जल्द भारत में नई बाइक्स लाने वाली है जो बूंद भर पेट्रोल नहीं पीती, कहने का मतलब ये बाइक्स इलेक्ट्रिक होंगी। इसके लिए हीरो ने जीरो से हाथ मिलाया है दुनिया भर में इलेक्ट्रिक बाइक्स बनाने के लिए मशहूर है।

संबंधित खबरें

हीरो और जीरो की साझेदारी

संबंधित खबरें

दो पहिया वाहनों की कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने महंगी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के निर्माण एवं इससे जुड़े अन्य सहयोग के लिए अमेरिका की कंपनी जीरो मोटरसाइकिल के साथ करार किया है। हीरो मोटोकॉर्प ने एक बयान में सोमवार को कहा कि इस करार के तहत पॉवर ट्रेन और इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल विकसित करने में जीरो की विशेषज्ञता के साथ ही हीरो मोटोकॉर्प का विनिर्माण का जो पैमाना है उसका तथा विपणन का लाभ मिल सकेगा।

संबंधित खबरें
End Of Feed