38,000 रुपये देकर घर ला सकते हैं नई हीरो करिज्मा, जानें कितनी बनेगी मासिक किस्त

Hero MotoCorp ने हाल ही में नई Karizma XMR 210 भारत में लॉन्च की है और यहां हम आपको इसके फाइनेंस का गुणा-भाग बता रहे हैं। ये नई मोटरसाइकिल सिर्फ 38,000 रुपये देकर आप अपने घर ले जा सकते हैं।

Hero Karizma XMR 210

आसान किस्तों में कैसे ये बाइक घर ला सकते हैं इसकी जानकारी यहां हम आपको दे रहे हैं।

मुख्य बातें
  • New Hero Karizma XMR 210
  • 38,000 हजार रुपये डाउन पेमेंट
  • 5,000 रुपये से कम होगी EMI

Hero Karizma XMR 210 Finance: हीरो मोटोकॉर्प ने हाल ही में नई करिज्मा एक्सएमआर 210 लॉन्च कर इस नाम की भारतीय मार्केट में वापसी की है। नई बाइक की इंट्रोडक्टरी यानी खास कीमत 1.73 लाख रुपये रखी गई है और इसे सिर्फ एक वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। अब हम आपको बता रहे हैं कैसे सिर्फ 38,000 रुपये देकर ये बाइक आप अपने घर ला सकते हैं। इसके लिए कितनी ईएमआई आपको कितने समय के लिए हर महीने देनी होगी इसकी जानकारी भी यहां दी जा रही है। कुल मिलाकर आसान किस्तों में कैसे ये बाइक घर ला सकते हैं इसकी जानकारी यहां हम आपको दे रहे हैं।

कितनी है ऑनरोड कीमत

इस बाइक की ऑनरोड कीमत करीब 1.92 लाख रुपये होगी जिसे 3 साल के लिए आपको फाइनेंस कराना होगा। यहां 10 प्रतिशत ब्याज दर अनुमानित है और इस हिसाब से 20 फीसदी डाउन पेमेंट करीब 38,000 रुपये होगा। बाइक के एसटीडी वेरिएंट के लिए इस गणित के हिसाब से ग्राहकों को 3 साल सिर्फ 4,958 रुपये ईएमआई हर महीने अदा करनी होगी। बता दें कि निश्चित संख्या में ग्राहकों को ये खास कीमत पर बाइक बेची जा रही है, इसके बाइक नई करिज्मा की कीमत 10,000 रुपये बढ़ा दी जाएगी।

ये भी पढ़ें : 2023 Hero Glamour मोटरसाइकिल आकर्षक कीमत पर लॉन्च, मिले कई नए फीचर्स

कितनी दमदार है नई बाइक

हीरो ने नई करिज्मा के साथ 210 सीसी का नया लिक्विड-कूल्ड 4वी इंजन लगाया है जो काफी फुर्तीला है। ये दमदार इंजन 25.2 एचपी ताकत और 20.4 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। नई करिज्मा एक्सएमआर फिलहाल कंपनी की सबसे महंगी बाइक है जिसे सेगमेंट में पहली बार कई फीचर्स भी दिए गए हैं। स्पोर्टी लुक वाली ये नई बाइक दिखने में काफी अच्छी है और इसका डिजाइन भी पुरानी जनरेशन से मिलता-जुलता है। ये बाइक तेज रफ्तार है और इसकी ब्रेकिंग एबीएस से बहुत तगड़ी हो गई है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

टाइम्स नाउ नवभारत author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited