Hero ने लॉन्च किया नया Vida V2 इलेक्ट्रिक स्कूटर, कम कीमत में मिलेगी जोरदार रेंज
New Hero Vida V2 EV: हीरो वीडा ने भारत में नया वी2 इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे तीन वेरिएंट्स लाइट, प्लस और प्रो में पेश किया है जिनकी एक्सशोरूम कीमत क्रमशः 96,000, 1.15 लाख और 1.35 लाख रुपये है। हीरो ने विडा वी1 के साथ इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में एंट्री की थी और ये नया स्कूटर इसी रेंज का आधुनिक वर्जन है।
कंपनी ने इसे तीन वेरिएंट्स लाइट, प्लस और प्रो में पेश किया है।
- हीरो वीडा वी2 इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च
- 96,000 रुपये शुरुआती एक्सशोरूम दाम
- 165 किमी तक रेंज देगा नया वीडा वी2
New Hero Vida V2 EV: हीरो की इलेक्ट्रिक सब्सिडियरी वीडा ने भारतीय मार्केट में नया वी2 इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे तीन वेरिएंट्स लाइट, प्लस और प्रो में पेश किया है जिनकी एक्सशोरूम कीमत क्रमशः 96,000, 1.15 लाख और 1.35 लाख रुपये है। हीरो ने विडा वी1 के साथ इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में एंट्री की थी और ये नया स्कूटर इसी रेंज का आधुनिक वर्जन है। इसमें से सबसे सस्ती वीडा वी2 लाइट है, ये 2.2 किलोवाट आर बैटरी पैक के साथ आता है जो 94 किमी तक चार्जिंग रेंज देता है। इसकी टॉप स्पीड 69 किमी/घंटा है, वहीं प्लस और प्रो वेरिएंट्स की टॉप स्पीड क्रमशः 85 और 90 किमी/घंटा है।
हीरो वीडा वी2 के फीचर्स
हीरो वीडा ने नए वी2 लाइट इलेक्ट्रिक स्कूटर को दो ही राइडिंग मोड्स दिए हैं जिनमें राइड और ईको शामिल हैं। लेकिन बाकी दोनों को मिले बाकी फीचर्स इसे दिए गए हैं जिनमें 7-इंच का टीचस्क्रीन टीएफटी डिस्प्ले भी आता है। बैटरी क्षमता और कीमत के हिसाब से भारत में इसका मुकाबला टीवीएस आईक्यूब 2.2 और बजाज चेतक 2903 मॉडल्स से शुरू हो गया है। कंपनी ने बाकी दोनों महंगे इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के साथ कई सारे ऐसे फीचर्स दिए हैं जो इन्हें बेस मॉडल से अलग और आधुनिक बनाते हैं। कंपनी ने इन इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को 5 साल या 50,000 किमी तक वारंटी दी है।
165 किमी तक मिलेगी रेंज
लुक के मामले में हीरो वीडा वी2 के प्लस और प्रो में अंतर कर पाना मुश्किल है, हालांकि वीडा वी1 के मुकाबले ये बहुत अलग हैं। वीडा वी2 प्लस के साथ 3.44 किलोवाट आर बैटरी पैक दिया गया है जो 143 किमी तक रेंज देता है और 85 किमी/घंटा इसकी टॉप स्पीड है। इसकी एक्सशोरूम कीमत 1.15 लाख रुपये है। इसके बाद टॉप मॉडल वीडा वी2 प्रो के साथ 3.49 किलोवाट आर बैटरी पैक मिलता है जो सिंगल चार्ज में 165 किमी तक रेंज देता है। इसकी टॉप स्पीड 90 किमी/घंटा है और इसकी एक्सशोरूम कीमत 1.35 लाख रुपये है। इन स्कूटर्स के बैटरी पैक पर कंपनी 3 साल या 30,000 किमी तक की वारंटी देती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited