Hero-Harley: हीरो और हार्ले साथ मिलकर बनायेंगे नई बाइक, X440 लाइनअप में जुड़ेगी नई मोटरसाइकिल
हीरो मोटो कॉर्प (Hero Motocorp) को दुनिया की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी माना जाता है। दूसरी तरफ हार्ले डेविडसन (Harley Davidson) है, जिसने अपनी क्रूजर बाइक्स की बदौलत दुनिया भर में अपनी पहचान बनाई है। इन दोनों कंपनियों ने मिलकर X440 बाइक बनाई थी और अब खबर आ रही है कि एक बार फिर दोनों कंपनियां नई बाइक के लिए साथ काम करने जा रही हैं।
हीरो और हार्ले साथ मिलकर बनायेंगे नई बाइक
Hero Moto Corp-Harley Davidson: भारत दुनिया की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन मार्केट है। भारतीय दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) को दुनिया की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी भी माना जाता है। भारत में हीरो की कम्यूटर बाइक्स काफी पॉपुलर हैं। दूसरी तरफ अमेरिकी बाइक निर्माता कंपनी हार्ले डेविडसन (Harley Davidson) है और अपनी क्रूजर बाइक्स की बदौलत दुनिया भर में हार्ले ने अपनी पहचान बनाई है। कुछ साल पहले हार्ले डेविडसन और हीरो मोटोकॉर्प ने साथ मिलकर एक बाइक तैयार की थी जिसे X440 के नाम से भारत में जाना जाता है। अब एक बार फिर नई बाइक बनाने के लिए दोनों कंपनियां साथ काम करने जा रही हैं। हाल ही में हीरो मोटोकॉर्प ने एक एक्सचेंज फाइलिंग के दौरान यह जानकारी साझा की है।
X440 के लाइनअप की नई बाइक्स
हाल ही में सेबी (SEBI) के साथ हुई एक एक्सचेंज फाइलिंग में हीरो मोटोकॉर्प (Hero Moto Corp) ने माना कि हीरो और हार्ले डेविडसन की साझेदारी के तहत X440 के अलावा अन्य कई बाइक्स भी बनाई जाएंगी। कंपनी ने X440 के नए वेरिएंट्स के निर्माण की बात भी मानी है और साथ ही यह भी कहा है कि दोनों कंपनियां साथ मिलकर कई नाई बाइक्स बनायेंगी जिन्हें भारत और कुछ चुनिन्दा ग्लोबल मार्केट्स में भी बेचा जाएगा।
यह भी पढ़ें: Kia Syros में मिलने वाले ये 5 फीचर्स, Kia Seltos और Kia Sonet में नहीं आते नजर
मेवरिक 440 और नाईटस्टर 440
2020 में हार्ले और हीरो ने साथ काम करते हेउ नई बाइक्स बनाने का फैसला लिया था। इसके बाद 2023 में दोनों ब्रैंड्स की साझेदारी के तहत X440 लॉन्च की गई थी। 2024 के शुरुआती महीनों में हीरो मोटोकॉर्प ने मेवरिक 440 नाम से नई बाइक लॉन्च की थी। हालांकि अभी दोनों कंपनियों की साझेदारी के तहत बनाई जाने वाली नई बाइक्स के बारे में कुछ भी साफ नहीं है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दोनों कंपनियों की साझेदारी के तहत नाईटस्टर 440 नामक नई बाइक पेश की जा सकती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें
Bajaj Pulsar रेंज में आ रहा नया मेंबर, टीजर में देख पहचानें कौन सी है ये बाइक
इन सोबर कलर्स में पेश की जाएगी नई MG Cyberster, भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025 में डेब्यू
Kia Sonet के इस वेरिएंट का ग्राहकों में नेक्स्ट लेवल क्रेज, कुल मांग में इतने प्रतिशत हिस्सेदारी
Mahindra Scorpio N की 2 लाख यूनिट का उत्पादन पूरा, अब भी मिल रही जोरदार डिमांड
Maruti Suzuki ने बना डालीं इस कार की 30 लाख यूनिट, दिल जीत लेती है पैसा वसूल सेडान
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited