हीरो मोटोकॉर्प ने की कर्मचारियों के लिए वॉलंटरी रिटायरमेंट स्कीम की घोषणा, पैकेज का भी किया गया ऐलान
Hero MotoCorp: देश की सबसे बड़ी दोपहिया कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने अपने सभी कर्मचारियों के लिए वीआरएस का ऐलान कर दिया है। कंपनी ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि ये योजना कंपनी के सभी कर्मचारियों के लिए होगी।
Hero MotoCorp ने अपने सभी कर्मचारियों के लिए VRS का ऐलान किया
Hero Motocorp: देश की सबसे बड़ी टू-व्हीलक मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड ने बुधवार को अपने कर्मचारियों के लिए स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना (VRS - Voluntary Retirement Scheme) की घोषणा की। हीरो मोटोकॉर्प ने एक ऑफिशियल स्टेटमेंट में कहा कि कंपनी को तेज-तर्रार और ‘भविष्य के लिए तैयार’ करने के लिए इस योजना को शुरू किया जा रहा है। हीरो मोटोकॉर्प ने अपने बयान में कहा, ‘‘हम उम्मीद करते हैं कि इस स्कीम से एक तेज-तर्रार और अधिक उत्पादक संगठन के जरिये कंपनी की दक्षता में सुधार होगा।’’
कंपनी के सभी कर्मचारियों के लिए है वॉलंटरी रिटायरमेंट स्कीम
कंपनी ने कहा कि वॉलंटरी रिटायरमेंट स्कीम (वीआरएस) हीरो मोटोकॉर्म लिमिटेड के सभी कर्मचारियों के लिए है और इसके तहत उन्हें एक शानदार पैकेज की भी पेशकश की गई है, जिसमें अन्य लाभ के साथ- एकमुश्त राशि, अन्य भुगतान, उपहार, चिकित्सा सुविधा, कंपनी की कार को रखने की सुविधा, रीलोकेशन में मदद के साथ-साथ करियर में मदद भी शामिल है।’’
फाडा के ताजा आंकड़े के ठीक बाद कंपनी ने की घोषणा
बताते चलें कि हीरो मोटोकॉर्प की तरफ से ये घोषणा ऐसे समय में हुई है जब फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) के ताजा आंकड़ों के अनुसार टू-व्हीलर्स कैटेगरी में भारी गिरावट हुई है। वित्त वर्ष 2022-23 में टू-व्हीवर्स की बिक्री 1.59 करोड़ इकाई रही, जो बीते 7 सालों की बिक्री के मामले में सबसे निचला स्तर है।
1 अप्रैल से महंगी हो गई हैं हीरो मोटोकॉर्प के टू-व्हीलर्स
बताते चलें कि हीरो मोटोकॉर्प के दोपहिया वाहन की कीमतें भी 1 अप्रैल से बढ़ गई हैं। दरअसल, 1 अप्रैल से लागू हुए बीएस-6 स्टैंडर्ड को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने अपने टू-व्हीलर्स में कई जरूरी बदलाव किए, जिससे कंपनी की लागत में बढ़ोतरी हुई। हीरो मोटोकॉर्प ने बताया था कि शोरूम में उसके टू-व्हीलर्स की कीमतों में 2 प्रतिशत तक बढ़ जाएंगी।
पीटीआई इनपुट्स के साथ
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मैं सुनील चौरसिया,. मऊ (उत्तर प्रदेश) का रहने वाला हूं और अभी दिल्ली में रहता हूं। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बिजनेस, यूटिलिटी और पर्सनल फाइनेंस पर...और देखें
ये हैं 2024 की सबसे अच्छी कारें, अपनी काबीलियत से जीता ग्राहकों का दिल
Tesla की भारत में एंट्री की चर्चा फिर हुई तेज, गुरुग्राम में जमीन तलाश रही कंपनी
5 डुअल टोन और 6 मोनोटोन रंगों में आएगी नई e Vitara, पहली Maruti Electric SUV
Maruti Suzuki Swift की बिक्री में लगातार आ रही गिरावट, ग्राहकों की दिलचस्पी बदली
शानदार लुक के साथ भारत में लॉन्च हुई 2025 Toyota Camry, जानें कितनी हाइटेक है कार
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited