होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Hero का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में हुआ लॉन्च, जानें सिंगल चार्ज में कितना चलता है Vida V1

Hero MotoCorp ने इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए बने ब्रांड हीरो विडा का जोरदार लुक वाला पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर वी1 लॉन्च कर दिया है. देश में इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 1.45 लाख रुपये है जो 1.59 लाख तक जाती है.

Hero Vida V1 Electric ScooterHero Vida V1 Electric ScooterHero Vida V1 Electric Scooter

कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को दो वेरिएंट्स - प्रो और प्लस में उपलब्ध कराया है

मुख्य बातें
  • हीरो का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च
  • 1.45 लाख शुरुआती एक्सशोरूम कीमत
  • सिंगल चार्ज में 165 किमी तक चलेगी

Hero Vida V1 Electric Scooter: इलेक्ट्रिक वाहन मार्केट बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है और इस रेस में नए के साथ बड़े वाहन निर्माताओं का नाम जुड़ता जा रहा है. हीरो मोटोकॉर्प के इलेक्ट्रिक धड़े ने विडा ब्रांड का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर हीरो विडा वी1 भारत में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को दो वेरिएंट्स - प्रो और प्लस में उपलब्ध कराया है जिनकी एक्सशोरूम कीमत क्रमशः 1.45 लाख रुपये और 1.59 लाख रुपये है. हीरो ने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को ताईवान की कंपनी गोगोरो के साथ मिलकर तैयार किया है.

संबंधित खबरें

सिंगल चार्ज में कितना चलेगा

दावा है कि वी1 प्रो सिंगल चार्ज में 165 किमी तक चलता है, वहीं 3.2 सेकंड में ये 0-40 किमी/घंटा रफ्तार पकड़ लेता है. वी1 प्लस में रेंज घटकर 143 किमी हो जाती है और 0-40 किमी/घंटा रफ्तार पकड़ने में इसे 3.4 सेकंड लगते हैं. इन दोनों की टॉप स्पीड 80 किमी/घंटा है. दिखने में ये काफी अच्छा इलेक्ट्रिक स्कूटर है लेकिन मुकाबले के हिसाब से कंपनी ने इसकी कीमत कुछ ज्यादा रखी है. इसका अगला हिस्सा कुछ चौड़ा है और पिछला काफी स्लिम. इसमें ग्राहकों को स्वैपेबल बैटरी मिलेगी जिससे घर और ऑफिस में इसे चार्ज करना काफी आसान होगा.

संबंधित खबरें

फीचर्स के मामले में कैसा है वी1

संबंधित खबरें
End Of Feed