कोबरा के रंग वाली नई Hero बाइक भारत में लॉन्च, इतनी कम कीमत पर और क्या चाहिए
Hero MotoCorp ने ग्राहकों के बीच पॉपुलर HF Deluxe बाइक का नया Black Canvas Edition लॉन्च कर दिया है। इसकी शुरुआती एक्शोरूम कीमत 60,760 रुपये है और इसे नए फीचर्स के साथ नए रंगों में पेश किया गया है।

सेल्फ वेरिएंट के लिए ग्राहकों को 66,408 रुपये खर्च करने होंगे।
- नई हीरो एचएफ डीलक्स ब्लैक कैनवास
- कम कीमत पर फुल पैसा वसूल बाइक
- 60,760 रुपये शुरुआती एक्सशोरूम कीमत
Hero HF Deluxe Black Canvas Edition: हीरो मोटोकॉर्प ने भारत में अपनी सस्ती बाइक एचएफ डीलक्स का ब्लैक कैनवास एडिशन लॉन्च कर दिया है जो नए फीचर्स और नए रंगों में आया है। कंपनी ने इस नई बाइक की शुरुआती कीमत 60,760 रुपये रखी है जो इसके किक वेरिएंट की है। सेल्फ वेरिएंट के लिए ग्राहकों को 66,408 रुपये खर्च करने होंगे। रोजाना के इस्तेमाल वाली ये नई 100 सीसी बाइक अब नई ऑल ब्लैक पेंट स्कीम में भी उपलब्ध कराई गई है जिसके इंजन, अलॉय व्हील्स, अगले फोर्क्स, मफलर और ग्रैब रेल्स को ब्लैक कलर दिया गया है। इसके अलावा बाइक के साथ एचएफ डीलक्स एंबलम अब 3डी हो गया है।
ये भी पढ़ें : भारत में पहली बार होने जा रहा है MotoGP टूर्नामेंट, तूफानी रफ्तार पर दिखेंगी बाइक्स
दिखने में जोरदार है ब्लैक कैनवास
नया हीरो एचएफ डीलक्स ब्लैक कैनवास एडिशन दिखने में बहुत जोरदार है जिसे नैक्सस ब्लू, कैंडी ब्लेजिंग रेड, हेवी ग्रे के साथ ब्लैक और स्पोर्ट्स रेड में पेश किया गया है। कंपनी ने बाइक के सेल्फ स्टार्ट और आई3एस वेरिएंट्स के साथ ट्यूबलेस टायर्स दिए हैं, वहीं एक्सेसरी के रूप में ग्राहकों को यूएसबी चार्जर भी दिया जा रहा है। हीरो मोटोकॉर्प इस नई मोटरसाइकिल के साथ सामान्य रूप से 5 साल की वारंटी और 5 साल की मुफ्त सर्विस भी ग्राहकों को दे रही है।
शाइन 100 और प्लैटिना से मुकाबला
हीरो एचएफ डीलक्स ब्लैक कैनवास के साथ स्टैंडर्ड मॉडल वाला 97.2 सीसी सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है जो 8000 आरपीएम पर 7.9 बीएचपी ताकत और 6000 आरपीएम पर 8.05 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। बाइक का ये किफायती इंजन 4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है, इसके अलावा नए ईंधन नियमों के हिसाब से भी नया इंजन तैयार है। अगले हिस्से में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पिछले हिस्से में डुअल शॉक अबजॉर्वर्स के अलावा यहां हेलोजन हेडलैंप और दोनों पहियों में 130 मिमी के ड्रम ब्रेक्स के साथ नई बाइक पेश की गई है। भारतीय मार्केट में इसका मुकाबला होंडा शाइन 100 और बजाज प्लैटिना जैसी अन्य बाइक्स से शुरू हो गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें

Maruti Suzuki Cars Price List: ये रही मारुति कारों की लेटेस्ट प्राइस लिस्ट ! चेक करें सबसे सस्ती कौन-सी

EV चार्जिंग में बिजली फूंकने में दिल्ली नंबर वन, अन्य शहरों का यह हाल

अप्रैल 2025 में 4 फीसदी बढ़ी कार बिक्री, दोपहिया वाहनों की डिमांड में बड़ी गिरावट

सुरक्षा में अब नहीं होगा कोई कॉम्प्रोमाइज! Alto K10 और WagonR में मिलेंगे 6 एयरबैग्स, कंपनी ने की घोषणा

मर्सिडीज इंडिया की कीमतों में 3% तक बढ़ोतरी, जून और सितंबर में होगी वृद्धि
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited