2023 Hero XPulse 200 4V लॉन्च, शहरी सड़कों के साथ ऑफरोडिंग का जोरदार विकल्प
Hero MotoCorp ने देश में 2023 मॉडल XPulse 200 4V बाइक लॉन्च कर दी है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 1.43 लाख रुपये है। कंपनी ने नई बाइक में कई कॉस्मैटिक बदलाव किए हैं, साथ ही इसका इंजन भी अपडेट हुआ है।
पिछले मॉडल से तुलना करें तो 2023 एक्सपल्स को कॉस्मैटिक के साथ कई मैकेनिकल अपग्रेड्स भी दिए गए हैं।
- 2023 हीरो एक्सपल्स 200 लॉन्च
- 1.43 लाख रुपये शुरुआती कीमत
- लुक और इंजन में कई बदलाव
2023 Hero XPulse 200 4V: हीरो मोटोकॉर्प ने भारत में नई 2023 एक्सपल्स 200 4वी लॉन्च कर दी है जिसकी शुरुआती कीमत 1.43 लाख रुपये है। कंपनी ने बाइक का प्रो वेरिएंट भी लॉन्च किया है जिसकी एक्सशोरूम कीमत 1.51 लाख रुपये रखी गई है। पिछले मॉडल से तुलना करें तो 2023 एक्सपल्स को कॉस्मैटिक के साथ कई मैकेनिकल अपग्रेड्स भी दिए गए हैं। नई बाइक दिखने में जितनी तगड़ी है, ऑफरोडिंग और शहरी इस्तेमाल कि हिसाब से भी ये जोरदार विकल्प बनकर सामने आई है। कुल मिलाकर इस कीमत पर आपको अगर हल्की-फुल्की ऑफरोडिंग करनी है तो ये बाइक आप खरीद सकते हैं।
नए ईंधन नियमों के उपयुक्त इंजन
नई हीरो एक्सपल्स 200 के साथ नया ओबीडी2 कंप्यायंट इंजन दिया गया है जो ई20 फ्यूल पर भी चलता है। 200 सीसी का चार-वाल्व ये इंजन 18.83 बीएचपी ताकत और 17.35 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी ने इस इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया है। नई बाइक के साथ तीन एबीएस मोड्स दिए गए हैं जिनमें रोड, ऑफरोड और रैली शामिल हैं। रोड मोड में एबीएस सामान्य सड़कों के लिए और ऑफरोड मोड में एबीएस का दखल काफी कम हो जाता है। रैली में एबीएस पूरी तरह काम करना बंद कर देता है।
लुक में कितनी बदली नई एक्सपल्स
कॉस्मैटिक अपडेट्स पर नजर डालें तो बाइक में नई विंडस्क्रीन मिली है जो 60 मिमी की है और राइडर को काफी हद तक हवा से बचाती है। एलईडी हेडलैंप के साथ अब प्रोजेक्टर सेटअप मिला है, इसके अलावा बाइक को नया स्विचगियर मिला है और यूएसबी चार्जर की जगह भी बदल गई है। यहां ग्राहकों को नई लगेज प्लेट और हैंडलगार्ड्स भी नए मिले हैं। हीरो मोटोकॉर्प ने 2023 एक्सपल्स के बेस वेरिएंट को मैट नेक्सस ब्लू, टेक्नो ब्लू और ब्लैक स्पोर्ट्स रेड में पेश किया है, वहीं प्रो वेरिएंट को रैली एडिशन ग्राफिक्स दिए गए हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें
Suzuki ने Auto Expo में लॉन्च की नई Gixxer SF 250 Flex Fuel, मिक्स पेट्रोल से चलेगी
Vinfast ने भारत में शोकेस किया अपना पूरा का पूरा लाइनअप, जानें इन गाड़ियों के बारे में
BYD Sealion 7 की बुकिंग Auto Expo 2025 में हुई शुरू, इस महीने लॉन्च होगी कार
MG ने पेश की नई M9 लग्जरी MPV, इस महीने से कंपनी शुरू करेगी कार की बुकिंग
Tata Motors ने जमाया Auto Expo में माहौल, Avinya X कॉन्सेप्ट से हटाया पर्दा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited