2023 Hero XPulse 200 4V लॉन्च, शहरी सड़कों के साथ ऑफरोडिंग का जोरदार विकल्प

Hero MotoCorp ने देश में 2023 मॉडल XPulse 200 4V बाइक लॉन्च कर दी है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 1.43 लाख रुपये है। कंपनी ने नई बाइक में कई कॉस्मैटिक बदलाव किए हैं, साथ ही इसका इंजन भी अपडेट हुआ है।

पिछले मॉडल से तुलना करें तो 2023 एक्सपल्स को कॉस्मैटिक के साथ कई मैकेनिकल अपग्रेड्स भी दिए गए हैं

मुख्य बातें
  • 2023 हीरो एक्सपल्स 200 लॉन्च
  • 1.43 लाख रुपये शुरुआती कीमत
  • लुक और इंजन में कई बदलाव

2023 Hero XPulse 200 4V: हीरो मोटोकॉर्प ने भारत में नई 2023 एक्सपल्स 200 4वी लॉन्च कर दी है जिसकी शुरुआती कीमत 1.43 लाख रुपये है। कंपनी ने बाइक का प्रो वेरिएंट भी लॉन्च किया है जिसकी एक्सशोरूम कीमत 1.51 लाख रुपये रखी गई है। पिछले मॉडल से तुलना करें तो 2023 एक्सपल्स को कॉस्मैटिक के साथ कई मैकेनिकल अपग्रेड्स भी दिए गए हैं। नई बाइक दिखने में जितनी तगड़ी है, ऑफरोडिंग और शहरी इस्तेमाल कि हिसाब से भी ये जोरदार विकल्प बनकर सामने आई है। कुल मिलाकर इस कीमत पर आपको अगर हल्की-फुल्की ऑफरोडिंग करनी है तो ये बाइक आप खरीद सकते हैं।

नए ईंधन नियमों के उपयुक्त इंजन

नई हीरो एक्सपल्स 200 के साथ नया ओबीडी2 कंप्यायंट इंजन दिया गया है जो ई20 फ्यूल पर भी चलता है। 200 सीसी का चार-वाल्व ये इंजन 18.83 बीएचपी ताकत और 17.35 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी ने इस इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया है। नई बाइक के साथ तीन एबीएस मोड्स दिए गए हैं जिनमें रोड, ऑफरोड और रैली शामिल हैं। रोड मोड में एबीएस सामान्य सड़कों के लिए और ऑफरोड मोड में एबीएस का दखल काफी कम हो जाता है। रैली में एबीएस पूरी तरह काम करना बंद कर देता है।

End Of Feed