2023 Hero Xtreme 160R 4V भारत में की गई लॉन्च, अपडेटेड इंजन के साथ आई

Hero MotoCorp ने देश में 2023 Xtreme 160R 4V लॉन्च कर दी है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 1,23,300 रुपये रखी गई है। कंपनी कल यानी 15 जून से New Xtreme 160R 4V की बुकिंग लेना शुरू करेगी।

2023 Hero Xtreme 160R 4V Launched In India

हीरो 15 जून 2023 से नई मोटरसाइकिल के लिए बुकिंग लेना शुरू करेगी।

मुख्य बातें
  • हीरो एक्सट्रीम 160आर 4वी लॉन्च
  • शुरुआती कीमत है 1,23,300 रुपये
  • 15 जून से हीरो शुरू करेगी बुकिंग

2023 Hero Xtreme 160R 4V: हीरो मोटोकॉर्प ने भारत में नई एक्सट्रीम 160आर 4वी लॉन्च कर दी है। नई बाइक तीन वेरिएंट्स - स्टैंडर्ड, कनेक्टेड और प्रो में लॉन्च की गई है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 1,23,300 रुपये है। टॉप मॉडल के लिए बाइक की कीमत 1,36,500 रुपये तक जाती है। भारतीय मार्केट में नई एक्सट्रीम 160आर 4वी का मुकाबला बजाज पल्सर एन160, टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4वी और बजाज पल्सर एनएस160 से शुरू हो गया है। हीरो 15 जून 2023 से नई मोटरसाइकिल के लिए बुकिंग लेना शुरू करेगी और जुलाई के दूसरे हफ्ते से ग्राहकों को इसकी डिलीवरी मिलना शुरू हो जाएगी।

ये भी पढ़ें : Honda ने भारत में लॉन्च की 2023 Dio H-Smart, जोरदार लुक और कीमत बजट में

सबसे बड़ा बदलाव इंजन में हुआ

2023 मॉडल हीरो एक्सट्रीम 160आर में सबसे बड़ा बदलाव बाइक का अपडेटेड इंजन है। पहले के मुकाबले अब इसके साथ 4-वाल्व इंजन दिया गया है जो ऑयल कूल्ड इंजन है और इसका परफॉर्मेंस पहले से बहुत बेहतर हो गया है। नई बाइक को 163 सीसी इंजन मिला है जो 8500 आरपीएम पर 16.6 बीएचपी ताकत बनाता है। कंपनी ने इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया है। कंपनी का दावा है कि नई बाइक इस सेगमेंट की सबसे हल्की ऑयल कूल्ड बाइक है, इसके अलावा ये दावा भी किया गया है कि ये भारत की सबसे तेज रफ्तार 160 सीसी मोटरसाइकिल है।

और कितनी बदली नई एक्सट्रीम

बाइक के साथ एक और बड़ा बदलाव किया गया है जो यूएसडी फोर्क है। इससे पहले तक इस बाइक में सामान्य टेलिस्कोपिक फोर्क्स दिए जा रहे थे। बाइक के अगले हिस्से में 276 मिमी पेटल डिस्क ब्रेक दिया गया है, वहीं पिछला पहिया 220 मिमी पेटल डिस्क और 130 मिमी ड्रम ब्रेक्स विकल्पों में आया है। नई एक्सट्रीम 160आर 4वी को एलईडी हेडलैंप के साथ एलईडी डीआरएल दिए गए हैं और स्टाइल में अब ये पहले से ज्यादा आकर्षक हो गई है। यहां तीन रंग - मैट स्लेट ब्लैक, निऑन नाइट स्टार और ब्लेजिंग स्पोर्ट्स रेड में बाइक उपलब्ध कराई गई है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अंशुमन साकल्ले author

अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited