2023 Hero Xtreme 160R 4V भारत में की गई लॉन्च, अपडेटेड इंजन के साथ आई

Hero MotoCorp ने देश में 2023 Xtreme 160R 4V लॉन्च कर दी है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 1,23,300 रुपये रखी गई है। कंपनी कल यानी 15 जून से New Xtreme 160R 4V की बुकिंग लेना शुरू करेगी।

हीर 15 जू 2023 मोटरसाइकि लि बुकिं लेन शुर करेग

मुख्य बातें
  • हीरो एक्सट्रीम 160आर 4वी लॉन्च
  • शुरुआती कीमत है 1,23,300 रुपये
  • 15 जून से हीरो शुरू करेगी बुकिंग

2023 Hero Xtreme 160R 4V: हीरो मोटोकॉर्प ने भारत में नई एक्सट्रीम 160आर 4वी लॉन्च कर दी है। नई बाइक तीन वेरिएंट्स - स्टैंडर्ड, कनेक्टेड और प्रो में लॉन्च की गई है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 1,23,300 रुपये है। टॉप मॉडल के लिए बाइक की कीमत 1,36,500 रुपये तक जाती है। भारतीय मार्केट में नई एक्सट्रीम 160आर 4वी का मुकाबला बजाज पल्सर एन160, टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4वी और बजाज पल्सर एनएस160 से शुरू हो गया है। हीरो 15 जून 2023 से नई मोटरसाइकिल के लिए बुकिंग लेना शुरू करेगी और जुलाई के दूसरे हफ्ते से ग्राहकों को इसकी डिलीवरी मिलना शुरू हो जाएगी।

संबंधित खबरें

ये भी पढ़ें : Honda ने भारत में लॉन्च की 2023 Dio H-Smart, जोरदार लुक और कीमत बजट में

संबंधित खबरें

सबसे बड़ा बदलाव इंजन में हुआ

संबंधित खबरें
End Of Feed