Hero ने भारत में लॉन्च की अपनी सबसे दमदार बाइक Mavrick 440, कीमत 2 लाख से कम

Hero Mavrick 440 Launched In India: Hero MotoCorp ने भारतीय मार्केट में अपनी सबसे दमदार Mavrick 440 मोटरसाइकिल लॉन्च कर दी है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 1.99 लाख रुपये है और हीरो ने इसे इसे Harley-Davidson के साथ मिलकर बनाया है।

इसके मिड स्पेक वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत 2.14 लाख रुपये रखी गई है

मुख्य बातें
  • हीरो मैवरिक 440 भारत में लॉन्च
  • 1.99 लाख रुपये शुरुआती कीमत
  • कंपनी की सबसे पावरफुल बाइक

New Hero Mavrick 440 Launch: हीरो मोटोकॉर्प ने भारतीय मार्केट में अपनी सबसे दमदार मैवरिक 440 मोटरसाइकिल लॉन्च कर दी है। हीरो वर्ल्ड 2024 में पेश की गई इस बाइक की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 1.99 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल के लिए 2.24 लाख तक जाती है। इसके मिड स्पेक वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत 2.14 लाख रुपये रखी गई है। इस कीमत के साथ हीरो दमदार मोटरसाइकिल सेगमेंट में तगड़ा मुकाबला पेश करने वाली है, ऐसे में अगर आप रॉयल एनफील्ड, होंडा या जावा बाइक्स से बोर हो गए हैं तो ये नया विकल्प सामने आया है।

संबंधित खबरें

किनसे है मुकाबला

कंपनी ने इसे हार्ली-डेविडसन के साथ मिलकर तैयार किया है और ये नई बाइक हार्ली एक्स440 रोड्सटर पर आधारित है। दिखने में हीरो मैवरिक 440 बहुत जोरदार है और कहीं ना कहीं इसका मुकाबला रॉयल एनफील्ड की दमदार मोटरसाइकिल से होने वाला है। कंपनी ने इसे चार रंगों और तीन वेरिएंट्स में पेश किया है। इसका बेस वेरिएंट स्पोक व्हील्स और इकलौते आर्कटिक व्हाइट कलर में उपलब्ध होगा। हीरो मैवरिक 440 के मिड वेरिएंट में ग्राहकों को अलॉय व्हील्स मिलेंगे और दो रंगों - सेलेस्टियल ब्लू और फियरलेस रेड में ये बाइक उपलब्ध होगी। इसके अलावा टॉप वेरिएंट के साथ मशीन्ड अलॉय व्हील्स मिलेंगे, वहीं फैंटम ब्लैक और एनिग्मा ब्लैक कलर्स में ये बाइक पेश की गई है।

संबंधित खबरें

ये भी पढ़ें : टाटा ने बताया कब लॉन्च होगी बिल्कुल नई Curvv SUV, आप भी जानकर जुटा लें रकम

संबंधित खबरें
End Of Feed