त्योहारी सीजन आते ही लॉन्च हुई Hero Xtreme 160R 2V, जानें कितनी है कीमत

Hero Xtreme 160R 2V Launched: हीरो मोटोकॉर्प ने भारत में नई एक्सट्रीम 160आर 2वी लॉन्च कर दी है जिसकी एक्सशोरूम कीमत 1.11 लाख रुपये है। हीरो ने एक्सट्रीम 160आर के 4वी मॉडल की तरह अब 2वी मॉडल को भी ड्रैग रेस और 0-60 किमी/घंटा टाइमर्स दिए हैं।

New Hero Xtreme 160R 2V Launched In India

हीरो मोटोकॉर्प का दावा है कि एक्सट्रीम 160R 2V के साथ मिली नई सीट पहले से काफी आरामदायक है।

मुख्य बातें
  • नई हीरो एक्सट्रीम 160आर 2वी लॉन्च
  • 1.11 लाख रुपये है एक्सशोरूम कीमत
  • त्योहारी सीजन की शुरुआत में लॉन्च

Hero Xtreme 160R 2V Launched: हीरो मोटोकॉर्प ने त्योहारी सीजन की तैयारियां शुरू कर दी हैं और कंपनी ने नई मोटरसाइकिल इसके शुरुआत में ही लॉन्च कर दी है। कुछ समय पहले ही कंपनी ने एक्सट्रीम 160आर 4वी लॉन्च की थी, अब कंपनी ने इस बाइक का एक्सट्रीम 160आर 2वी लॉन्च किया है जिसकी एक्सशोरूम कीमत 1.11 लाख रुपये है। हीरो ने एक्सट्रीम 160आर के 4वी मॉडल की तरह अब 2वी मॉडल को भी ड्रैग रेस और 0-60 किमी/घंटा टाइमर्स दिए हैं। इसके अलावा कंपनी ने इसमें कुछ दिखने वाले बदलाव भी किए हैं जिनमें नए टेल लाइट और सिंगल पीस सीट शामिल हैं।

कितना दमदार है इंजन

हीरो मोटोकॉर्प का दावा है कि एक्सट्रीम 160आर 2वी के साथ मिली नई सीट पहले से काफी आरामदायक है। इसकी पिछली सीट की हाइट को पहले के मुकाबले कुछ कम कर दिया गया है। नई बाइक को इकलौते वेरिएंट में लॉन्च किया गया है जो ब्लैक कलर में आता है। इसके साथ सिंगल चैनल एबीएस मिला है, यानी पिछले पहिये को ड्रम ब्रेक दिया गया है। इसके साथ पहले जैसा 163.2 सीसी एयर कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन मिला है जो 15 एचपी ताकत और 14 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है।

ये भी पढ़ें : Tata Motors इसी महीने लॉन्च करेगी नई नैक्सॉन CNG! मिलेगा डुअल सिलेंडर सेटअप

4वी मॉडल से काफी सस्ती

डायमंड फ्रेम पर बनी एक्सट्रीम 160आर 2वी के अगले और पिछले हिस्से में क्रमशः टेलिस्कोपिक और मोनोशॉक सस्पेंशन दिए गए हैं। इसके टायर्स का साइज पहले जैसा रखा गया है, वहीं सीट की हाइट 795 मिमी, बाइक का कुल भार 145 किग्रा और फ्यूल टैंक 12 लीटर का रखा गया है। हीरो एक्सट्रीम 160आर 2वी की एक्सशोरूम कीमत 1.11 लाख रुपये है जो 4वी मॉडल के मुकाबले 28,000 रुपये सस्ती है। भारतीय मार्केट में नई बाइक का मुकाबला बजाज पल्सर एन150 और यामाहा एफजेड रेंज से होने वाला है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

अंशुमन साकल्ले author

अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited