2024 Hero Glamour 125 भारत में हुई लॉन्च, जानें कितनी बदल गई ये किफायती बाइक

2024 Hero Glamour 125 Launched In India: हीरो मोटोकॉर्प ने ग्लैमर 125 का अपडेटेड मॉडल भारत में लॉन्च कर दिया है। 2024 ग्लैमर की एक्सशोरूम कीमत 83,598 रुपये है, वहीं डिस्क ब्रेक वेरिएंट के लिए आपको 87,598 रुपये खर्च करने होंगे। नए रंग की मोटरसाइकिल इसके बाकी रंगों की तुलना में 1,000 रुपये ज्यादा है।

इसके ड्रम ब्रेक वाले वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत 83,598 रुपये है।

मुख्य बातें
  • 2024 हीरो ग्लैमर 125 हुई लॉन्च
  • 83,598 रुपये एक्सशोरूम कीमत
  • मामूली बदलावों के साथ लॉन्च

2024 Hero Glamour 125 Launched In India: हीरो मोटोकॉर्प ने अपडेटेड ग्लैमर 125 मोटरसाइकिल भारत में लॉन्च कर दी है जिसे कॉस्मैटिक बदलाव दिए गए हैं। कंपनी ने 2024 ग्लैमर को नए ब्लैक मेटेलिक सिल्वर कलर में पेश किया है। इसके ड्रम ब्रेक वाले वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत 83,598 रुपये है, वहीं डिस्क ब्रेक वेरिएंट के लिए आपको 87,598 रुपये खर्च करने होंगे। नए रंग की मोटरसाइकिल इसके बाकी रंगों की तुलना में 1,000 रुपये ज्यादा है, बाकी के रंग कैंडी ब्लेजिंग रेड, टेक्नो ब्लू-ब्लैक और स्पोर्ट्स रेड ब्लैक हैं।

ज्यादा नहीं बदली मोटरसाइकिल

हीरो ने 2024 ग्लैमर में ज्यादा बदलाव नहीं किए हैं और नए रंग के अलावा मोटा-मोटी ये बाइक पहले जैसी ही है। ये पहले की तरह किफायती और छरहरी कद-काठी वाली बाइक है। इसके फ्रंट काउल और फ्यूल टैंक पर ग्राफिक्स भी पुराने ही हैं, हालांकि नया रंग मिलने से लुक बदल गया है।

End Of Feed