Hero Destini 125 की दूसरी जनरेशन भारत में लॉन्च, पहले से हाइटेक हुआ नया स्कूटर
2025 Hero Destini 125: 2025 हीरो डेस्टिनी 125 की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 80,450 रुपये रखी गई है जो टॉप मॉडल जेडएक्स प्लस के लिए 90,300 रुपये तक जाती है। कंपनी बीते 6 साल से भारतीय मार्केट में ये स्कूटर बेच रही है और समय-समय पर इसे अपडेट भी किया गया है। इसके अलावा कई स्पेशल एडिशन भी डेस्टिनी 125 के पेश किए गए हैं।
2025 हीरो डेस्टिनी 125 की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 80,450 रुपये रखी गई है।
- 2025 हीरो डेस्टिनी 125 हुआ लॉन्च
- 80,400 रुपये रखी शुरुआती कीमत
- पहले से हाइटेक हुआ नया स्कूटर
2025 Hero Destini 125: हीरो मोटोकॉर्प ने भारत में नया डेस्टिनी 125 स्कूटर लॉन्च कर दिया है जिससे सितंबर 2024 में ही कंपनी ने पर्दा हटा लिया था। कंपनी ने इस स्कूटर की कीमत उजागर की है जो अब अपनी दूसरी पीढ़ी में पहुंच चुका है। 2025 हीरो डेस्टिनी 125 की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 80,450 रुपये रखी गई है जो टॉप मॉडल जेडएक्स प्लस के लिए 90,300 रुपये तक जाती है। कंपनी बीते 6 साल से भारतीय मार्केट में ये स्कूटर बेच रही है और समय-समय पर इसे अपडेट भी किया गया है। इसके अलावा कई स्पेशल एडिशन भी डेस्टिनी 125 के पेश किए गए हैं।
3 वेरिएंट्स में हुआ पेश
हीरो ने नए डेस्टिनी 125 स्कूटर को मुख्य रूप से कास्ट ड्रम और कास्ट डिस्क ट्रिम्स में पेश किया है। इनमें कास्ट ड्रम के अंतर्गत वीएक्स वेरिएंट आता है, वहीं कास्ट डिस्क में जेडएक्स और जेडएक्स प्लस वेरिएंट शामिल हैं। स्कूटर का बेस वेरिएंट तीन रंगों - इटरनल व्हाइट, रीगल ब्लैक और ग्रूवी रेड में पेश किया गया है। महंगे जेडएक्स और जेडएक्स प्लस वेरिएंट मिस्टिक मजेंटा, कॉस्मिक ब्लू, इटरनल व्हाइट और रीगल ब्लैक में आए हैं। इसके महंगे मॉडल्स को कॉपर टोन वाले क्रोम हाइलाइट्स भी मिले हैं।
ये भी पढ़ें : महंगी स्पोर्ट्स बाइक जैसी दिखती है 2025 Bajaj Pulsar RS200, कीमत बस इतनी
फीचर्स से लोडेड स्कूटर
नए हीरो डेस्टिनी 125 को एच आकार के एलईडी डीआरएल और टेल लैंप्स मिले हैं, वहीं अगले एप्रॉन से कुछ नीचे इसके इंडिकेटर्स लगे हैं। सीट के नीचे 5 लीटर का पेट्रोल टैंक मिलेगा जिसका ढक्कन पिछले हिस्से में लगाया गया है। कंपनी ने साइज में भी नए स्कूटर को बढ़ा दिया है जिसका रिजल्ट सामान रखने की और बैठने की जगह पर दिखता है। नए स्कूटर को इस श्रेणी की सबसे लंबी 785 मिमी की सीट दी गई है, इसके अलावा व्हीलबेस भी 57 मिमी बढ़कर 1302 मिमी हो गया है।
पहले से बहुत हाइटेक
पिछले मॉडल के मुकाबले नए हीरो डेस्टिनी 125 स्कूटर को बहुत हाइटेक बनाया गया है। इसके साथ आपको शानदार स्टाइल और डिजाइन तो मिलेगा ही, बल्कि बेस वेरिएंट से ही पार्किंग ब्रेक लॉक जैसे मिलने लगते हैं। महंगे वेरिएंट्स के साथ अगला डिस्क ब्रेक, डिजिटल स्पीडोमीटर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, टर्न बाय टर्न नेविगेशन, 5-स्टेप ब्राइटनेस कंट्रोल और ऑटो कैंसलिंग इंडिकेटर्स मिले हैं। यहां पहले जैसा 124.6 सीसी का इंजन मिला है जो 9 बीएचपी ताकत और 10.4 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। ये 59 किमी/लीटर तक माइलेज निकालती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें
Ford Everest SUV को मिल सकता है 3 लीटर V6 डीजल इंजन, भारत में लॉन्च संभव
Tata Nexon के कुछ वेरिएंट्स हुए सस्ते, जानें किनकी खरीद पर बचत कर पाएंगे ग्राहक
महिंद्रा जल्द ला रही नई XUV 3XO Electric SUV, भारत मोबिलिटी एक्सपो में होगी शोकेस
Creta EV के बाद 4 नई इलेक्ट्रिक कारें लाएगी Hyundai India, बेहतर हो रही चार्जिंग
Mahindra जल्द लॉन्च करेगी नई XEV 7e, पहले से ये इलेक्ट्रिक कारें मचा रहीं धमाल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited