Hero Destini 125 की दूसरी जनरेशन भारत में लॉन्च, पहले से हाइटेक हुआ नया स्कूटर

2025 Hero Destini 125: 2025 हीरो डेस्टिनी 125 की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 80,450 रुपये रखी गई है जो टॉप मॉडल जेडएक्स प्लस के लिए 90,300 रुपये तक जाती है। कंपनी बीते 6 साल से भारतीय मार्केट में ये स्कूटर बेच रही है और समय-समय पर इसे अपडेट भी किया गया है। इसके अलावा कई स्पेशल एडिशन भी डेस्टिनी 125 के पेश किए गए हैं।

2025 हीरो डेस्टिनी 125 की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 80,450 रुपये रखी गई है

मुख्य बातें
  • 2025 हीरो डेस्टिनी 125 हुआ लॉन्च
  • 80,400 रुपये रखी शुरुआती कीमत
  • पहले से हाइटेक हुआ नया स्कूटर

2025 Hero Destini 125: हीरो मोटोकॉर्प ने भारत में नया डेस्टिनी 125 स्कूटर लॉन्च कर दिया है जिससे सितंबर 2024 में ही कंपनी ने पर्दा हटा लिया था। कंपनी ने इस स्कूटर की कीमत उजागर की है जो अब अपनी दूसरी पीढ़ी में पहुंच चुका है। 2025 हीरो डेस्टिनी 125 की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 80,450 रुपये रखी गई है जो टॉप मॉडल जेडएक्स प्लस के लिए 90,300 रुपये तक जाती है। कंपनी बीते 6 साल से भारतीय मार्केट में ये स्कूटर बेच रही है और समय-समय पर इसे अपडेट भी किया गया है। इसके अलावा कई स्पेशल एडिशन भी डेस्टिनी 125 के पेश किए गए हैं।

3 वेरिएंट्स में हुआ पेश

हीरो ने नए डेस्टिनी 125 स्कूटर को मुख्य रूप से कास्ट ड्रम और कास्ट डिस्क ट्रिम्स में पेश किया है। इनमें कास्ट ड्रम के अंतर्गत वीएक्स वेरिएंट आता है, वहीं कास्ट डिस्क में जेडएक्स और जेडएक्स प्लस वेरिएंट शामिल हैं। स्कूटर का बेस वेरिएंट तीन रंगों - इटरनल व्हाइट, रीगल ब्लैक और ग्रूवी रेड में पेश किया गया है। महंगे जेडएक्स और जेडएक्स प्लस वेरिएंट मिस्टिक मजेंटा, कॉस्मिक ब्लू, इटरनल व्हाइट और रीगल ब्लैक में आए हैं। इसके महंगे मॉडल्स को कॉपर टोन वाले क्रोम हाइलाइट्स भी मिले हैं।

End Of Feed