2025 Hero Xoom 125 स्कूटर ऑटो एक्सपो में हुआ लॉन्च, 87,000 रुपये से कम कीमत

New Hero Zoom 125 Launched: कंपनी ने भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में इस अपडेटेड स्कूटर को पेश किया है, इसे दो वेरिएंट्स वीएक्स और जेडएक्स में लॉन्च किया गया है। हीरो ने कुछ दिन पहले ही नई डेस्टिनी की बिक्री शुरू की है, नए जूम 125 स्कूटर को भी इसी तरह के बदलाव मिले हैं।

Hero MotoCorp फरवरी 2025 से New Xoom 125 स्कूटर की बुकिंग लेना शुरू करेगी।

मुख्य बातें
  • New Hero Xoom 125 स्कूटर हुआ लॉन्च
  • 86,900 रुपये शुरुआती एक्सशोरूम दाम
  • ऑटो एक्सपो 2025 में कंपनी ने दिखाया

New Hero Zoom 125 Launched: हीरो मोटोकॉर्प ने भारतीय मार्केट में नया जूम 125 स्कूटर लॉन्च कर दिया है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 86,900 रुपये होगी। कंपनी ने भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में इस अपडेटेड स्कूटर को पेश किया है, इसे दो वेरिएंट्स वीएक्स और जेडएक्स में लॉन्च किया गया है। हीरो ने कुछ दिन पहले ही नई डेस्टिनी की बिक्री शुरू की है, नए जूम 125 स्कूटर को भी इसी तरह के बदलाव मिले हैं। कंपनी फरवरी 2025 से नए जूम 125 स्कूटर की बुकिंग लेना शुरू करेगी और मार्च से ग्राहकों को डिलीवरी मिलने लगेगी।

कितना दमदार है इंजन

हीरो मोटोकॉर्प ने जूम 125 के साथ भी वही इंजन दिया है जो नई डेस्टिनी 125 को मिला है। ये 124 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन है जो 9 एचपी ताकत और 10.4 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। इन दोनों स्कूटर्स में एक फर्क भी है जो 14 इंच के व्हील्स हैं, ये एप्रिलिया एसआर 125 से मिलते हैं।

End Of Feed